CCSU Meerut: बीए में इस साल एक विषय LAW का भी, आनलाइन बैठक में लिया गया फैसला

इस साल बीए में ला का विषय भी शामिल किया जा रहा है। यह निर्णय शनिवार को न्यू एजुकेशन पालिसी टास्क फोर्स समिति की एक आनलाइन बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा ने की जिसमें कुछ अहम निर्देश दिए गए।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:30 PM (IST)
CCSU Meerut: बीए में इस साल एक विषय LAW का भी, आनलाइन बैठक में लिया गया फैसला
सीसीएसयू में इस साल से बीए में एक विषय ला का भी शामिल किया है।

मेरठ, जेएनएन। CCSU Meerut चौ. चरण सिंह विवि की ओर से इस साल बीए में ला का विषय भी शामिल किया जा रहा है। यह निर्णय शनिवार को न्यू एजुकेशन पालिसी टास्क फोर्स समिति की एक आनलाइन बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा ने की जिसमें कुछ अहम निर्णय लिए गए व निर्देश दिए गए। इस बार विवि के अंतर्गत आनर्स कोर्स खत्म हो जाएंगे। सिंगल विषय के साथ को-करिकुलर व माइनर विषय चलाए जाएंगे।

इसके अलावा कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने 20 मई तक सभी विषयों की बोर्ड आफ स्टडीज हर हाल में कठिन करने और इस महीने के अंत तक सभी की बैठक आयोजित करने को कहा है। कुलपति ने कहा कि 25 मई तक यह तय हो जाना चाहिए कि इस सत्र में न्यू एजुकेशन पालिसी के तहत क्या पढ़ाया जाना है। सभी कालेज 20 मई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए न्यू एजुकेशन पालिसी के तीन लिंक को खुद व अपने शिक्षकों से जरूर भरवा लें।

इसके साथ ही विवि की वेबसाइट पर दिए गए लिंक को सभी शिक्षक जरूर पढ़ लें। नई शिक्षा नीति से संबंधित सभी शासनादेश भी मौजूद हैं। बैठक में प्रति कुलपति वाई. विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. हरे कृष्ण, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. बीरपाल, प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, प्रो. मृदुल गुप्ता, क्षेत्रीय सचिव उच्च शिक्षा राजीव गुप्ता, डा. युद्धवीर सिंह, सहायक कुलसचिव परीक्षा विकास कुमार, कमल कृष्ण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी