CCSU Meerut News: स्नातक में प्रवेश के लिए इतने अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन, शुल्‍क भी आनलाइन जमा

सीसीएसयू मेरठ में शुक्रवार देर शाम तक 105734 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें 89085 अभ्यर्थी आनलाइन शुल्क भी जमा कर फार्म को सबमिट चुके हैं। प्रथम वर्ष स्‍नातक के लिए रजिस्‍ट्रेशन अभी जारी हैं। फीस भी आनलाइन ही जमा हो रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:30 PM (IST)
CCSU Meerut News: स्नातक में प्रवेश के लिए इतने अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन, शुल्‍क भी आनलाइन जमा
मेरठ में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। शुक्रवार देर शाम तक 105734 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें 89085 अभ्यर्थी आनलाइन शुल्क भी जमा कर फार्म को सबमिट चुके हैं।

इनमें हुए रजिस्‍ट्रेशन

अभी तक कोर्सवार रजिस्ट्रेशन की स्थिति देखें तो बीएएलएलबी में पांच, बीए में 129726, कैंपस के बीए कोर्स में 396, बीएबीएड में 594, बीबीए में 4756, कैंपस के बीबीए में 124, बीसीए में 5555, बीकाम में 39019, बीकाम आनस कैंपस में 325, बीएफ में 133, बीजेएमसी में 279, बीपीइएस 445 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसके अलावा बीएससी कंप्यूटर साइंस में 1047, बीएससी फिजिकल एजुकेशन में 258, बीएससी होम साइंस क्लीनिकल न्यूट्रीशन में 34, बीएससी आनर्स माइक्रोबायोलाजी में 118, बीएससी में 38625, बीएससी कैंपस में 475, बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस 196, बीएससी आनर्स माइक्रोबायोलाजी में 108, बीएससी  बायोटेक्नोलाजी में 443, बीएससी केमिस्ट्री आनर्स में केवल दो, बीएससी फूड माइक्रोबायोलाजी में 33, बीएससी होमसाइंस में 571, बीवाक एयरलाइन टूरिज्म में10, बीवाम क्लीनिकल साइकोलाजी में 11, बीवाक आइटी में 4, बीवाक मेडिकल लैब में 29, बीवाक योग में 52, बीएससी एजी आनर्स में 10075 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

आइआइएमटी के इन्क्यूबेटर को शासकीय मान्यता

गंगानगर : आइआइएमटी विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेटर को शासकीय मान्यता मिली है। इन्क्यूबेटर के माध्यम से छात्रों को अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिये उपयुक्त प्रशिक्षण और आवश्यक धनराशि आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। आइआइएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की स्टार्टअप नीति 2020 के अंतर्गत अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार की अध्यक्षता में गठित नीति कार्यान्वयन इकाई ने अनुमोदन किया।

स्टार्ट अप नीति 2020 में इन्क्यूबेटर्स को प्रौद्योगिकी इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना क्षमता विस्तार के लिए पूंजीगत अनुदान तथा परिचालन व्ययों की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था है। योगेश मोहन गुप्ता ने इन्क्यूबेटर को शासकीय मान्यता मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इन्क्यूबेटर छात्रों को उच्च प्रशिक्षण देने के साथ स्वयं का रोजगार स्थापित करने का अवसर देगा। केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये चलाई जा रही योजनाओं के लिए कुलाधिपति ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी