CCSU Meerut: एलएलबी और एमपीएड की स्पेशल और बैक की परीक्षा एक फरवरी से होगी

यह छात्रों के लिए एक सूचनात्‍मक खबर है। सीसीएसयू ने एलएलबी पांच वर्षीय दूसरे सेमेस्टर और चौथे सेमेस्टर की स्पेशल और बैक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एक फरवरी से पांच फरवरी तक यह परीक्षाएं चलेंगी। दोनों परीक्षाएं तीन से पांच के बीच में होंगी।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 03:41 PM (IST)
CCSU Meerut: एलएलबी और एमपीएड की स्पेशल और बैक की परीक्षा एक फरवरी से होगी
सीसीएसयू मेरठ ने एलएलबी और एमपीएड की स्पेशल परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एलएलबी पांच वर्षीय दूसरे सेमेस्टर और चौथे सेमेस्टर की स्पेशल और बैक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एक फरवरी से पांच फरवरी तक यह परीक्षाएं चलेंगी। दोनों परीक्षाएं तीन से पांच के बीच में होंगी। एलएलबी पांच वर्षीय दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा एक फरवरी, दो फरवरी, तीन फरवरी, चार फरवरी और पांच फरवरी को होगी।

वेबसाइट पर अपलोड

उधर,एक फरवरी से ही एमपीएड की परीक्षा शुरू होगी। एमपीएड चौथे सेमेस्टर 2018- 2019 कॉलेज और कैंपस की परीक्षा आठ फरवरी तक चलेगी। परीक्षा का कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यह परीक्षा एक फरवरी, तीन फरवरी पांच फरवरी और आठ फरवरी को होगी। दोपहर तीन से पांच के बीच परीक्षा चलेगी।

chat bot
आपका साथी