CCSU Meerut: डिजिलाकर में सीसीएसयू के छह लाख छात्रों की डिग्री लाइव, देखने के लिए बनाई होगी लाग इन आइडी

विश्वविद्यालय के छह लाख छात्र- छात्राओं की डिग्री और मार्कशीट डिजिलाकर में अपलोड हो गई है। जिन छात्र-छात्राओं की डिग्री अपलोड हो गई है वह अपनी लाग इन आइडी बनाकर उसे देख सकते हैं। वर्ष 2015 से 2019 के बीच उत्‍तीर्ण छात्रों का डाटा है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:14 AM (IST)
CCSU Meerut: डिजिलाकर में सीसीएसयू के छह लाख छात्रों की डिग्री लाइव, देखने के लिए बनाई होगी लाग इन आइडी
छह लाख छात्र- छात्राओं की डिग्री और मार्कशीट डिजिलाकर में अपलोड हो गई है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छह लाख छात्र- छात्राओं की डिग्री और मार्कशीट डिजिलाकर में अपलोड हो गई है। जिन छात्र-छात्राओं की डिग्री अपलोड हो गई है, वह अपनी लाग इन आइडी बनाकर उसे देख सकते हैं। विवि में वर्ष 2015 से 2019 के बीच उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की डिग्री और मार्कशीट को डिजिलाकर में अपलोड किया जा रहा है।

 विश्वविद्यालय से करीब 29 लाख डिग्री और मार्कशीट को डिजिलाकर को भेजा जा चुका है। इसमें अभी तक छह लाख छात्रों की डिग्री लाइव हुई है। छात्र- छात्राएं डिजिलाकर में अपना एकाउंट बनाकर अपने रोलनंबर और उत्तीर्ण होने के वर्ष डालकर अपनी मार्कशीट और डिग्री देख सकते हैं।

बीवाक की 10 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा

विवि से जुड़े कालेजों में संचालित बी वाक की परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। 10 अगस्त से दो पालियों में सुबह 10 बजे से 11.30 बजे और 3.30 बजे से पांच बजे के बीच में परीक्षा होगी। बीवाक में मेडिकल लैब की प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर, बीवाक एयरलाइंस टूरिज्म प्रथम सेमेस्टर, थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।

एलएलबी और एलएलएम के परीक्षा केंद्र बदले

विवि ने एलएलबी, एलएलएम की प्रथम और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है। जनहित इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड इनफार्मेशन ग्रेटर नोएडा को हटाकर ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा, आइआइएमटी कालेज ग्रेटर नोएडा, हरलाल इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी को सेंटर बनाया गया है। जहां क्रमश: लायड ला कालेज ग्रेटर नोएडा, हरलाल स्कूल आफ ला और श्री मंगलम कालेज आफ ला एड मैनेजमेंट की परीक्षाएं होंगी। वेबसाइट पर संशोधित परीक्षा केंद्र की सूची अपलोड है। विधि की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति कर दी है।

chat bot
आपका साथी