अब इंटर जोन शतरंज प्रतियोगिता में भिड़ेगी सीसीएसयू की टीम

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में चल रही नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी शतरंज प्रतियोगिता में मेजबान टीम सहित कुल चार टीमें क्वालीफाई हुई हैं। ये चारों टीमें 18 दिसंबर से शुरू हो रहे इंटर जोन यूनिवर्सिटी शतरंज प्रतियोगिता में देश की अन्य विश्वविद्यालयों की टीमों से भिड़ेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 06:00 AM (IST)
अब इंटर जोन शतरंज प्रतियोगिता में भिड़ेगी सीसीएसयू की टीम
अब इंटर जोन शतरंज प्रतियोगिता में भिड़ेगी सीसीएसयू की टीम

मेरठ । चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में चल रही नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी शतरंज प्रतियोगिता में मेजबान टीम सहित कुल चार टीमें क्वालीफाई हुई हैं। ये चारों टीमें 18 दिसंबर से शुरू हो रहे इंटर जोन यूनिवर्सिटी शतरंज प्रतियोगिता में देश की अन्य विश्वविद्यालयों की टीमों से भिड़ेंगी।

विवि के बृहस्पति भवन में 13 दिसंबर से चल रहे नार्थ जोन शतरंज प्रतियोगिता का पांचवा और फाइनल राउंड रविवार को हुआ। नार्थ जोन टूर्नामेंट में उत्तर भारत की 20 यूनिवर्सिटी की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में चार टीमें क्वालीफाई हुई। इसमें पहला स्थान एमडी विश्वविद्यालय रोहतक टीम को मिला है। दूसरे स्थान पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम रही, तीसरे स्थान पर मेजबान सीसीएसयू की टीम रही। चौथे स्थान के लिए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की टीम क्वालीफाई हुई। 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सीसीएसयू में इंटर जोन शतरंज प्रतियोगिता होगी। जिसमें उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम से आने वाली टीमों के बीच शतरंज की बिसात बिछेगी। प्रतियोगिता के चौथे दिन आयोजनसचिव जीएस रुहल, भारतीय विश्वविद्यालय संघ की पर्यवेक्षक नीता बंदोपाध्याय, उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ के सचिव सुरेंद्र चौहान, डॉ. राधेश्याम सिंह, डॉ. डीसी मौर्य, राजकुमार, डॉ. पवन कुमार, भीष्म सिंह, अवधेश कुमार सिंह, ओमपाल सिंह, शशि भारती, विवेक त्यागी आदि उपस्थित रहे।

दक्षिण क्षेत्र की टीम

- मद्रास विश्वविद्यालय चेन्नई

- अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई

- उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद

- एनआइटी श्रीनिवानगर कर्नाटक

पश्चिम क्षेत्र की टीमें

- सावित्रीबाई फूले पुणे विश्वविद्यालय

- मुंबई विश्वविद्यालय

- एसजी अमरावती विश्वविद्यालय

पूर्वी क्षेत्र की टीमें

- बीएचयू, वाराणसी

- कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता

- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय

- जादवपुर विश्वविद्यालय जादवपुर

नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी की टीमों का कुल मैच प्वाइंट

विवि- मैच प्वाइंट

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक 29

दिल्ली यूनिवर्सिटी 33

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ 27

चौ. चरण सिंह विवि मेरठ 24

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आगरा 32

यूनिवर्सिटी आफ इलाहाबाद 27

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली 23

डॉ. आरएमएल अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या 22

एचपी यूनिवर्सिटी शिमला 34

एलपीयू जालंधर 28

एमआरएसपीटीयू भटिंडा 20

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी 21

लखनऊ यूनिवर्सिटी 19

कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल 26

जीजेयूएस एंड टी हिसार 23

सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर 28

एमजेपीआरयू बरेली 26

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा 19

डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर 20

आइआइएमटी मेरठ 19

chat bot
आपका साथी