सीसीएसयू की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 जनवरी से

चौधरी चरण सिंह विवि की वार्षिक और मुख्य परीक्षा अंतिम वर्ष व सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा 10 जनवरी से 18 जनवरी तक होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 08:45 PM (IST)
सीसीएसयू की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 जनवरी से
सीसीएसयू की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 जनवरी से

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि की वार्षिक और मुख्य परीक्षा अंतिम वर्ष व सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा 10 जनवरी से 18 जनवरी तक होगी। एमए, एमएससी, एमकाम, बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, एलएलबी अंतिम सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा वर्ष के अभ्यर्थी जिन्होंने निर्धारित शुल्क जमा कर दिया है, वह मौखिक व प्रयोगात्मक परीक्षा दे सकते हैं। विवि की ओर से परीक्षा के केंद्र जल्द ही सीसीएसयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं, एमबीबीएस फ‌र्स्ट और सेकेंड प्रोफेशनल, एमडी सप्लीमेंट्री की परीक्षा 12 जनवरी से शुरू हो रही है। शुक्रवार को विवि ने परीक्षा के केंद्रों की सूची जारी कर दी है। एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ, एसएसवी कालेज हापुड़, एमएमएच गाजियाबाद, एसडी कालेज मुजफ्फरनगर, एसएमएमएच मेडिकल कालेज सहारनपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

पीजी के छात्र भी करा सकेंगे एनएसएस में पंजीयन : चौधरी चरण सिंह विवि में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना)के तहत सीट आवंटित किए गए हैं। इसमें अब दो वर्षीय परास्नातक कोर्स करने वाले छात्र भी पंजीयन करा सकते हैं। सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी की ओर से इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ कार्यक्रम समन्वयक डा. वीरेंद्र सिंह ने कोविड को देखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के रात दिन लगने वाले शिविर को केवल दिन में करने के लिए कहा है। सभी कालेजों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। उधर, आरजी पीजी कालेज के अर्थशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रो. मंजीत कौर का गुरुवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्होंने वर्ष 1996 से कालेज में पढ़ाना शुरू किया। प्राचार्य डा. दीपशिखा शर्मा का कहना है कि डा. मंजीत कौर ने शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। उनके निधन से छात्राओं और कालेज स्टाफ में शोक है।

chat bot
आपका साथी