सीबीटी परीक्षा 2021: आइटीआइ की ऑनलाइन परीक्षा बन रही मजाक, उत्तराखंड में बना दिए सेंटर

आइटीआइ की ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा के लिए उत्तराखंड में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर केंद्र बनाए जाने के नियमों के उल्लंघन पर उत्तर प्रदेश प्राइवेट आइटीआइ वेलफेयर एसोसिएशन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। परीक्षा में बड़ी संख्या में अनुपस्थित हो रहे हैं छात्र-छात्राएं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:18 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:18 PM (IST)
सीबीटी परीक्षा 2021: आइटीआइ की ऑनलाइन परीक्षा बन रही मजाक, उत्तराखंड में बना दिए सेंटर
आइटीआइ परीक्षा में बड़ी संख्या में अनुपस्थित हो रहे हैं छात्र-छात्राएं।

सहारनपुर, जेएनएन। आईटीआई की ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा के लिए उत्तराखंड में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर केंद्र बनाए जाने के नियमों के उल्लंघन पर उत्तर प्रदेश प्राइवेट आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है l मामले में क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान कानपुर को भी पत्र भेजे गए हैं।

राजकीय और प्राइवेट आईटीआई की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर इस बार कड़ा विरोध हो रहा है पिछले वर्षों में राजकीय आईटीआई को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा है इस बार ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा के लिए विभाग की ओर से एक एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंप दी गई एजेंसी द्वारा सहारनपुर जिले के आईटीआई संस्थानों का परीक्षा केंद्र उत्तराखंड के रुड़की और हरिद्वार में जिला मुख्यालय से 80 से 100 किलोमीटर लगाए गए है।

ऐसे में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राएं आर्थिक संकट के साथ-साथ मानसिक परेशानियों से भी जूझ रहे हैं आईटीआई संचालकों के अनुसार 23 अक्टूबर से शुरू हुई परीक्षाओं में 80 फ़ीसदी तक छात्र अनुपस्थित हो रहे हैं मामले में उत्तर प्रदेश प्राइवेट आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त निदेशक शिशु एवं प्रशिक्षु के समक्ष उत्तराखंड में परीक्षा केंद्र बनाए जाने का विरोध किया है।

एसोसिएशन का कहना है कि एक पेपर के लिए छात्र छात्राओं का समय बर्बाद होने के साथ-साथ उन्हें भारी आर्थिक खर्च भी उठाना पड़ रहा है ऐसी विकट परिस्थिति में परीक्षाएं छोड़ने के अलावा उनके पास में कोई रास्ता नहीं बचा है छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए राजकीय आईटीआई परिसर में ही परीक्षाएं कराई जानी चाहिए संयुक्त निदेशक आरती मिश्रा ने मिश्रा ने एसोसिएशन की मांग के मद्देनजर क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान कानपुर को भेजे पत्र में एसोसिएशन की चिंताओं और छात्र छात्राओं की परेशानियों से अवगत कराया है।

उन्होंने कहा कि जिले के प्राइवेट संस्थानों की अखिल भारतीय व्यावसायिक सीबीटी परीक्षा जिले की परिधि के 15 किलोमीटर के अंदर केंद्र बनाकर कराई जाए ताकि कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित न रहे उधर अखिल भारतीय प्राइवेट आईटीआई मैनेजमेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक ने परीक्षा केंद्रों को लेकर कड़ा विरोध दर्ज करा है उन्होंने देशभर के आईटीआई संस्थानों को साथ लेकर दिल्ली तक यात्रा निकालने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी