सीबीएसई सर्वे: कोरोना प्रभाव पर स्कूलों का सर्वे कर रहा सीबीएसई Meerut News

सीबीएसई कोरोना के दौरान और कोरोना के बाद स्‍कूलों की तैयारियों पर ले रहे जानकारी। गूगल फॉर्म बनाकर वेबसाइट पर किया अपलोड।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 04:45 PM (IST)
सीबीएसई सर्वे: कोरोना प्रभाव पर स्कूलों का सर्वे कर रहा सीबीएसई Meerut News
सीबीएसई सर्वे: कोरोना प्रभाव पर स्कूलों का सर्वे कर रहा सीबीएसई Meerut News

मेरठ, जेएनएन। कोरोना महामारी के दौर में स्कूली शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित हुई है। स्कूल बंद है। बच्चे घरों में हैं। शिक्षक घरों में है। ऑनलाइन एजुकेशन शिक्षक घरों से करा रहे हैं और बच्चे घर से पढ़ रहे हैं। इस दौरान स्कूली कार्यवाही लगभग पूरी तरह से ठप रही, जिसमें कागजी काम एकदम ही नहीं हो सके हैं। कोरोना के समय में स्कूल अपने आप को कैसे तैयार कर रहे हैं और कोरोना के बाद की क्या तैयारियां कर रहे हैं, यह जानकारी लेने के लिए सीबीएसई ने एक सर्वे शुरू किया है। सीबीएसई ने इस ऑनलाइन सर्वे के लिए एक गूगल फॉर्म विकसित किया है, जिसमें स्कूलों से हर तरह की जानकारी मांगी जा रही है। जानकारियों को एकत्र कर उससे एक समग्र डाटा तैयार किया जाएगा कि कोरोना के दौर में जो चुनौतियां हैं, उसे स्कूल किस तरह से सामना कर रहे हैं। साथ ही बच्चों की शिक्षा किस तरह से कराई जा रही है। तमाम बिंदुओं पर स्कूलों से उनके सुझाव भी मांगे गए हैं जिसके अनुरूप आगे की रणनीति भी तैयार की जा सकती है। सीबीएसई ने स्कूलों से छात्र संख्या, शिक्षकों की संख्या, डिजिटल साक्षर शिक्षकों के विवरण सहित स्कूल-छात्र संबंधित पूरी जानकारी मांगी है। स्कूलों को एक पेज से अधिक पेज भरने का अवसर मिलेगा, जिसमें उन्हें पहले अपने विवरण अपलोड करने के साथ ही बाद में अपनी तैयारियों व सुझाव की जानकारी देनी है। एक ओर जहां नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा व विचार-विमर्श जोरों पर चल रहे हैं, वहीं सीबीएसई की ओर से एकत्रित किया जा रहा यह डाटा लॉकडाउन के बाद की तैयारियों पर फोकस होगा। संभव है कि इसी डाटा के आधार पर नई शिक्षा नीति के दिशा निर्देश भी तय किए जाएं।

chat bot
आपका साथी