CBSE OMR Sheet: गड़बड़ी देखकर सीबीएसई ने बदला ओएमआर शीट भरने का तरीका, एग्जाम कंट्रोलर ने जारी किया सर्कुलर

CBSE OMR Sheet सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर डा. संयम भारद्वाज ने सभी परीक्षार्थियों को ओएमआर में प्रश्न के उत्तर के सापेक्ष भरे जाने वाले गोले के सामने स्माल लेटर में ए बी सी डी लिखने की बजाय कैपिटल लेटर में ए बी सी डी लिखने को कहा है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:30 AM (IST)
CBSE OMR Sheet: गड़बड़ी देखकर सीबीएसई ने बदला ओएमआर शीट भरने का तरीका, एग्जाम कंट्रोलर ने जारी किया सर्कुलर
सात दिसंबर से सभी पेपर के ओएमआर में कैपिटल लेटर में भरेंगे ए, बी, सी, डी।

मेरठ, जागरण संवाददाता। CBSE OMR Sheet सीबीएसई के टर्म-वन एग्जाम में स्कूलों की ओर से की जा रही गड़बड़ी पकड़ने जाने पर सीबीएसई ने ओएमआर शीट भरने का तरीका बदल दिया है। सोमवार को ही सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर डा. संयम भारद्वाज ने सर्कुलर जारी कर सभी परीक्षार्थियों को ओएमआर में प्रश्न के उत्तर के सापेक्ष भरे जाने वाले गोले के सामने स्माल लेटर में ए, बी, सी, डी लिखने की बजाय कैपिटल लेटर में ए, बी, सी, डी लिखने को कहा है। सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में बदलाव का तर्क मूल्यांकन में अक्षर को पहचानने में होने वाली असुविधा बताया है जबकि सच्चाई यह है कि स्कूल मूल्यांकन के समय उत्तर गलत होने पर छात्रों द्वारा लिखे अक्षर को बदल रहे हैं।

ए और सी बन गए डी

टर्म-वन की परीक्षा में उसी दिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। परीक्षा होने के आधे घंटे बाद सीबीएसई आंसर-की भेजता है जिसके आधार पर कापियों का मूल्यांकन स्कूल के शिक्षक ही करते हैं। मूल्यांकन के बाद उसी दिन अंक चढ़ाकर उत्तर पुस्तिकाओं को भी सीबीएसई को भेजना होता है। सीबीएसई को परीक्षा केंद्रों से भेजे जा रहे उत्तर पुस्तिकाओं यानी ओएमआर में 'ए' और 'सी' को 'डी' किए जाने के वारदात अधिक मिले हैं। बारीकी से इसकी जांच करने के बाद सीबीएसई ने अब कैपिटल ए, बी, सी, डी लिखने को कहा है जिससे बदलना मुश्किल होगा और बदलने पर समझ में आ जाएगा। अभी तब तो परीक्षार्थी की ही खराब हैंडराइटिंग बताकर परीक्षा व मूल्यांकन केंद्र खुद को बचा रहे हैं।

हर स्तर पर जांच के दिए निर्देश

मंगलवार सात दिसंबर को सीबीएसई-10वीं का फ्रेंच और 12वीं का फिजिकल एजुकेशन का पेपर है। इसके साथ ही सीबीएसई ने कैपिटल लेटर में लिखने को कहा है। परीक्षा केंद्रों पर असिस्टेंट सुपङ्क्षरटेंडेंट्स हर परीक्षार्थी को यह बताएंगे। परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान इनविजिलेटर परीक्षार्थियों के ओएमआर में कैपिटल में ए, बी, सी, डी लिखना भी जाचेंगे। आब्जर्वर भी यह देखेंगे और सुनिश्चित कराएंगे।

chat bot
आपका साथी