CBSE Class 10th Result 2020: मेरठ में नंबरों की दौड़ में दिव्य बंसल निकले सबसे आगे, देखिए बाकी टॉपर्स की सूची

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के घोषित नतीजों में इस बार मेरठ में 90 फीसद से अधिक अंक लेकर सफलता हासिल करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:37 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:37 AM (IST)
CBSE Class 10th Result 2020: मेरठ में नंबरों की दौड़ में दिव्य बंसल निकले सबसे आगे, देखिए बाकी टॉपर्स की सूची
CBSE Class 10th Result 2020: मेरठ में नंबरों की दौड़ में दिव्य बंसल निकले सबसे आगे, देखिए बाकी टॉपर्स की सूची

मेरठ, जेएनएन। CBSE Class 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के घोषित नतीजों में इस बार मेरठ में 90 फीसद से अधिक अंक लेकर सफलता हासिल करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। इस बार मेरठ में 99.4 फीसद अंक लेकर दिव्य बंसल टॉपर रहे हैं। टॉप-थ्री में मेरठ से दो लड़के और एक लड़की ने सफलता हासिल की है।

14,395 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी

मेरठ में वर्ष 2019-20 की परीक्षा में 142 स्कूलों से 14,395 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। मेरठ में दसवीं की परीक्षा पर कोविड का असर नहीं पड़ा। सभी छात्रों की परीक्षा पहले ही हो गई थी। बुधवार को परिणाम आने के बाद अपने अंक देखकर छात्र-छात्रओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस बार सीबीएसई की ओर से मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई थी। 500 में से 497 अंक लेकर दिव्य पहले और 494 अंक के साथ हार्दिक व वंशुली जिले में दूसरे स्थान पर, पिछले साल से टॉपर के दो अंक कम रहे।

ए- वन ग्रेड में ज्यादा सफल

मेरठ में इस बार दसवीं में ए-वन ग्रेड में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत बढ़ा है। एग्रीग्रेड अंकों में 70 से 80 और 80 से 90 के बीच अंक वाले छात्रों की संख्या पिछले साल के मुकाबले अधिक रही है। इसके साथ विषयों में अधिकतम अंक लाने वाले छात्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

वैकल्पिक विषयों में मिले सबसे अधिक नंबर

सीबीएसई दसवीं में गणित, विज्ञान, सोशल साइंस और दो भाषा को छोड़कर सभी विषय वैकल्पिक होते हैं। इनके नंबर छात्रों की मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं। मुख्य विषयों में से किसी एक में फेल होने पर छात्रों को वैकल्पिक विषय जोड़कर पास कर दिया जाता है। सीबीएसई के नतीजों में इस बार सभी वैकल्पिक विषयों में बहुत से छात्रों ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है। हर स्कूल में सबसे अधिक छात्र वैकल्पिक विषयों में नंबर लिया है। कुछ स्कूलों की बात करें तो दीवान में 100 बच्चे आइटी में शत फीसद अंक लिया है। केएल में 13 बच्चों ने आइटी में 100 मार्क्‍स लिए हैं।

यह रहे टॉपर्स

प्रथम : दिव्य बंसल, केएल इंटरनेशनल स्कूल >>99.4}

द्वितीय : हार्दिक गुप्ता, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, गंगानगर>>98.8}

द्वितीय : वंशुली अग्रवाल, द मिलेनियम स्कूल >>98.8}

तृतीय : वंश कंसल, दीवान पब्लिक स्कूल >>98.6}

चतुर्थ : स्पर्श रस्तोगी, केएल इंटरनेशनल स्कूल >>98.4}

चतुर्थ : मान्या माहेश्वरी, सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल >>98.4}

पांचवां : यशस्वी गुप्ता, केएल इंटरनेशनल स्कूल >>98.2}

पांचवां : यश्वी गुप्ता, दीवान पब्लिक स्कूल >>98.2}

पांचवां : कीर्ति चौधरी, दयावती मोदी एकेडमी >>98.2} 

chat bot
आपका साथी