CBSE/UP Board Examination 2021: बोर्ड परीक्षा के दौरान इम्तेहान लेगी गर्मी, बिजली संकट हो सकती है बड़ी समस्‍या

परीक्षा के एक महीने पहले जब तैयारी चल रही थी तो एक बार फिर स्कूलों को बंद करना पड़ा। यहां तक तो पढ़ाई और तैयारी पर संकट के बाद रहे। अब बोर्ड परीक्षा भी इस बार गर्मी के दिनों में होगी। जो छात्रों के लिए समस्‍या पैदा कर सकती है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:04 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:04 AM (IST)
CBSE/UP Board Examination 2021: बोर्ड परीक्षा के दौरान इम्तेहान लेगी गर्मी, बिजली संकट हो सकती है बड़ी समस्‍या
बोर्ड परीक्षा पर गर्मी का संकट होने वाला है।

मेरठ, जेएनएन।CBSE/UP Board Examination 2021: वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा छात्र-छात्राओं के लिए कई मायने से यादगार रहने वाली है। कुछ अच्छी, कुछ नवाचार तो कुछ कड़वी यादें भी रहेंगी। एक तो सत्र के शुरुआत कुछ महीने स्कूल से दूर रहकर गुजरे। आनलाइन पढ़ाई हुई। कुछ खुले तो बहुत थोड़े ही दिन ठीक से पढ़ने का मौका मिला। परीक्षा के एक महीने पहले ही जब तैयारी चल रही थी तो एक बार फिर स्कूलों को बंद करना पड़ा। यहां तक तो पढ़ाई और तैयारी पर संकट के बाद रहे। अब बोर्ड परीक्षा भी इस बार गर्मी के दिनों में होगी। आम तौर पर जहां अप्रैल तक परीक्षाएं समाप्त हो जाती थी वहीं इस साल मई के पहले सप्ताह में परीक्षा शुरू ही होगी। चार मई से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं 18 जून तक चलेंगी। इस दौरान कड़ाके की गर्मी पड़ेगी। पूरी मई और जून की की कर्मी की छुट्टियों के दौरान छात्रों को पूरी एकाग्रता से परीक्षा देनी होगी।

बिजली संकट हो सकती है बड़ी समस्या

स्कूलों में सामान्य पंखों की ही व्यवस्था होती है। ऐसे में गर्मी बढ़ेगी तो पंखा भी बेअसर ही रहेगा। सीबीएसई व आइसीएसई स्कूलों में जनरेटर की पर्याप्त व्यवस्था रहती है। हालांकि कुछ स्कूलों में जगह कम होने के कारण हवादार कमरे नहीं हैं। वहीं यूपी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में शहर के कुछ स्कूलों की व्यवस्था तो बहुत अच्छी रहती है लेकिन अधिकतर में स्थिति खराब ही रहती है। वहीं बिजली कटौती होने पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में जनरेटर की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहती है। भले ही बोर्ड परीक्षा के पहले बिजली आपूर्ति पूरी रखने के निर्देश जारी किए जाते हों लेकिन अक्सर व्यवस्था में गड़बड़ी नजर आती ही है।

चल रही तैयारी, पर मन में है चिंता

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आठ मई को शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से 14 जून तक तो सीआइएससीई की परीक्षाएं चार मई को शुरू होकर 18 जून तक चलेंगी। परीक्षार्थी जमकर तैयारी भी कर रहे हैं। लेकिन छात्र-छात्राओं और स्वजनों के मन में गर्मी की चिंता भी व्याप्त है। इस परेशानी का सामना करने के लिए बहुत से बच्चे दिन में परीक्षा के समय के दौरान थोड़े गर्म माहौल में लिखने का अभ्यास भी कर रहे हैं। जिससे उन्हें परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने में कोई दिक्कत न हो। मनोवैज्ञानिक और स्कूलों के शिक्षक व प्रधानाचार्य भी बच्चों को यही सलाह दे रहे हैं।

बच्चों में परीक्षा का उत्साह ज्यादा

जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार यादव के अनुसार बोर्ड परीक्षा के समय गर्मी जरूर ज्यादा होगी पर छात्रों में परीक्षा को लेकर उत्साह ज्यादा दिखता है। इसी परीक्षा पर उनके आगे के दाखिले भी निर्भर करते हैं इसलिए वह परीक्षा देने को तैयार होंगे। बिजली, पानी व अन्य तमाम सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा जिससे परीक्षा के दौरान छात्रों को कोई परेशानी न हो। 

chat bot
आपका साथी