CBSE Class 12 Result 2020: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, ये हैं मेरठ और सहारनपुर मंडल के होनहार छात्र-छात्राएं

सहारनपुर में आशा मॉडर्न स्कूल की ईशानी गौर ने सीबीएसई 12वीं में कॉमर्स से और इसी स्कूल के पार्श्व गोयल ने बायो स्ट्रीम से 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:00 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 02:56 PM (IST)
CBSE Class 12 Result 2020: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, ये हैं मेरठ और सहारनपुर मंडल के होनहार छात्र-छात्राएं
CBSE Class 12 Result 2020: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, ये हैं मेरठ और सहारनपुर मंडल के होनहार छात्र-छात्राएं

मेरठ, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है जो कि पिछले साल के मुकाबले बेहतर है। सीबीएसई 12वीं के नतीजों में सहारनपुर के छात्र छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र वत्सल बिंदल ने कॉमर्स स्ट्रीम से 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रेनबो स्कूल के वेदांश त्यागी ने पीसीबी से सेंट मैरी एकेडमी से वंश सैनी ने तथा दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद के हर्ष गाबा ने कॉमर्स स्ट्रीम से 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए लॉर्ड महावीरा अकेडमी की इकरा प्रवीण ने साइंस स्ट्रीम से तथा इसी स्कूल के प्रियम सिंघल ने कॉमर्स स्ट्रीम से 98 प्रतिशत अंक हासिल किए आशा मॉडर्न स्कूल के पार्श्व गोयल तथा इसी स्कूल की ईशानी गौर ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

मेरठ में 34 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी

मेरठ जिले में इस बार 11277 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 34 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। कोविड-19 की वजह से कई प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। जिन प्रश्नपत्रों की परीक्षा हो चुकी थी, उसके आधार पर रिजल्ट जारी किया है। छात्र-छात्राओं को उम्मीद से बेहतर अंक मिले हैं। शहर के अधिकांश स्कूलों ने रिजल्ट शतप्रतिशत होने का दावा किया है। मेरठ से दीवान पब्लिक स्कूल वेस्ट एंड रोड की छात्रा आयुषी राज 500 में से 496 अंक लेकर ओवरआल जिला टॉपर रहीं हैं। केएल के फलित सिजारिया और दीवान पब्लिक स्कूल की गौहर जन्नत, ट्रांसलेम से आयुष रस्तोगी और दयावती मोदी के उमंग बालियान 98.8 फीसद अंक लेकर संयुक्त रूप से सेकेंड टॉपर रहे हैं। फलित और गौहर ह्यूमैनिटीज से हैं। आयुष और उमंग साइंस स्ट्रीम से।

कामर्स में अक्षलीना अव्वल

कॉमर्स में ट्रांसलेम एकेडमी की अक्षलीना 98.6 फीसद अंक लेकर अपने वर्ग में अव्वल हैं। सिटी में थर्ड टॉपर हैं।

परीक्षा के बगैर परिणाम

कोविड की वजह से बिजनेस स्टडीज, कंप्यूटर, आइटी, भूगोल और होम साइंस जैसे विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। बच्चों को प्री बोर्ड और पहले के प्रश्नपत्र के आधार पर नंबर मिले। अंकों से छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं।

ये हैं जिले के टॉपर्स

ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम

प्रथम : आयुषी राज, दीवान पब्लिक स्कूल, 99.2 फीसद

द्वितीय : गौहर जन्नत, दीवान पब्लिक स्कूल, 98.8 फीसद

द्वितीय : फलित राज, केएल इंटरनेशनल स्कूल, 98.8 फीसद

तृतीय : वाणी सक्सेना, दीवान पब्लिक स्कूल, 98.4 फीसद

साइंस स्ट्रीम

प्रथम : आयुष रस्तोगी, ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल, 98.8 फीसद

प्रथम : उमंग बालियान, दयावती मोदी एकेडमी, 98.8 फीसद

द्वितीय : एकांश दीक्षित, मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग, 98.2 फीसद

तृतीय : सायंतन बेरा, दयावती मोदी एकेडमी, 98 फीसद

कॉमर्स स्ट्रीम

प्रथम : अक्षलीना आर्यन, ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल, 98.8 फीसद

द्वितीय : हिमानी गुप्ता, मेरठ पब्लिक गल्र्स स्कूल कैंट, 98.2 फीसद

तृतीय : इशिका अग्रवाल, दीवान पब्लिक स्कूल, 98 फीसद

यह हैं सहारनपुर के टॉपर

सीबीएसई 12वीं के परीक्षाफल में सहारनपुर के मेधावियों ने अपनी मेधा का डंका बजवा दिया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के वत्सल बिंदल ने कॉमर्स स्ट्रीम से 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर देहरादून रीजन टॉप करते हुये जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स स्ट्रीम से 99.4 प्रतिशत अंक लेकर सेंट मैरीज एकेडमी के आदित्य माहेश्वरी ने देहरादून रीजन में तीसरा व जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सेंट मैरीज एकेडमी के वंश सैनी और रेनबो स्कूल के वेदांश त्यागी ने 99.2 प्रतिशत अंक के साथ देहरादून रीजन में चौथा व जिले में तृतीय स्थान हासिल किया। एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल की अंशिका सैनी ने देहरादून रीजन में आठवां व जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है।

ये होनहार भी चमके

सोमवार की दोपहर सीबीएसई द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित करने की जानकारी स्कूलों, छात्रों और अभिभावकों को मिली। दिल्ली पब्लिक स्कूल के वत्सल बिंदल ने कॉमर्स स्ट्रीम से सर्वाधिक अंक हासिल कर जिले में टॉप स्थान हासिल किया। वत्सल ने अकाउंट, इकोनामिक्स, बिजनेस स्टडी व अंग्रेजी में 100-100, तथा मैथ में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। वत्सल ने 10वीं में भी 99 प्रतिशत अंक लेकर जिला टॉप किया था। सेंट मैरीज एकेडमी के आदित्य माहेश्वरी ने कामर्स ग्रुप से 99.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। तृतीय स्थान पर सेंट मैरीज एकेडमी के साइंस स्टूडेंट वंश सैनी तथा साइंस स्ट्रीम से ही रेनबो स्कूल के वेदांश त्यागी ने 99.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया।

एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल की अंशिका सैनी ने साइंस स्ट्रीम से 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर देहरादून रीजन में आठवां, जिले में चौथा व साइंस वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुरेखा सिंह, सेंट मैरीज एकेडमी के प्रधानाचार्य फादर थारसिस, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा, दून वैली की प्रधानाचार्या सीमा सिंह, रेनबों स्कूल की प्रधानाचार्या डा.किरण पेशीन ने मेधावियों को जिले में नाम रोशन करने पर बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी