CBSE 10th Result: गणित के रिजल्ट पर सीबीएसई ने दूर किए भ्रम,आप भी जानिए क्‍या बनाया है फार्मूला

सीबीएसई ने कवायद शुरू कर दी है। जिस भी स्कूल का रेफरेस इयर 2019-20 से पहले का है उनके लिए सीबीएसई ने दो आप्शन रखें हैं। पहले आप्शन में 2019 -20 में बेसिक गणित के एवरेज के आधार पर ही 2020-21 के रिजल्ट में बेसिक गणित के अंक कैलकुलेट होंगे।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:30 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:30 AM (IST)
CBSE 10th Result: गणित के रिजल्ट पर सीबीएसई ने दूर किए भ्रम,आप भी जानिए क्‍या बनाया है फार्मूला
इस बार बेसिक गणित व स्टैंडर्ड गणित में अंक निर्धारित करने में ज्यादा परेशानी हो रही है।

मेरठ, जेएनएन। CBSE 10th Result कक्षा 10वीं का रिजल्ट बनाने में स्कूलों को बेसिक गणित और स्टैंडर्ड गणित में अंक निर्धारित करने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। इसका कारण यह है कि सीबीएसई ने 10वीं में बेसिक और स्टैंडर्ड गणित की व्यवस्था साल 2020 की बोर्ड परीक्षा से ही लागू की जबकि रिजल्ट का एवरेज निकालने के लिए स्कूलों को 2019-20 से पहले के भी रेफरेंस इयर मिले हैं। इस परेशानी को देखते हुए सीबीएसई ने बुधवार को दो तरह का फार्मूला जारी किया है।

यह है सीबीएसई का फार्मूला

जिस भी स्कूल का रेफरेस इयर 2019-20 से पहले का है उनके लिए सीबीएसई ने दो आप्शन रखें हैं। पहले आप्शन में 2019-20 में बेसिक गणित के एवरेज के आधार पर ही 2020-21 के रिजल्ट में बेसिक गणित के अंक कैलकुलेट होंगे। साथ ही स्टैंडर्ड गणित के अंक इस तरह से दिए जाएंगे जिससे 2020-21 बेसिक व स्टैंडर्ड गणित का एवरेज रेफरेंस इयर के गणित विषय के कुल एवरेज के समान ही होना चाहिए। दूसरे फार्मूले में 2020-21 के बेसिक व स्टैंडर्ड गणित का कुल सम्मिलित एवरेज रेफरेंस इयर के एवरेज तक ही होना चाहिए।

बच्‍चे अधिक भी हो सकते हैं

गणित का रिजल्ट एवरेज निकालने के लिए सीबीएसई ने अंकों का ग्रुप बनाया है जिसके अंतर्गत छात्र संख्या के आधार पर एवरेज निकालना होगा। कुछ स्कूलों ने यह भी पूछा है कि 2020-21 में किसी ग्रुप में अधिक बच्चे हों तो रिजल्ट एवरेज कैसे निकालेंगे? सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि रेफरेंस इयर की तुलना में इस साल बच्चे अधिक हो सकते हैं। इसलिए हर ग्रुप में अंक वितरण में रेफरेंस इयर से भिन्नता हो सकती है। हालांकि यह ध्यान देना है कि रेफरेंस इयर के एवरेज से 2020-21 का एवरेज अधिक नहीं होना चाहिए।

बोर्ड बदलने वालों की नियमावली अलग

यूपी बोर्ड या अन्य बोर्ड से बदलकर सीबीएसई बोर्ड लेने वाले स्कूलों में इस साल पहला बैच भी है। ऐसे स्कूलों के लिए सीबीएसई की ओर से अलग नियमावली तैयार की जा रही है। 2020-21 में पहले बैज के लिए सीबीएसई ने सीबीएसई ने जिले, प्रदेश व राष्ट्रीय एवरेज दिए हैं। लेकिन अन्य बोर्ड से आए स्कूलों का रिजल्ट उसी पुराने बोर्ड के पिछले साल के रिजल्ट एवरेज से तैयार किया जा सकता है। इस बाबत स्कूलों को नई पालिसी का इंतजार करना होगा।

chat bot
आपका साथी