खाते से आठ लाख रुपए गायब, बिजनौर में पीएनबी के प्रबंधक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिजनौर जिले के चांदपुर नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में उपभोक्‍ता के खाते से आठ लाख रुपये गायब होने के मामले में बैंक के प्रबंधक और स्‍टाफ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:03 PM (IST)
खाते से आठ लाख रुपए गायब, बिजनौर में पीएनबी के प्रबंधक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिजनौर के चांदपुर में पीएनबी के प्रबंधक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिजनौर, जेएनएन। चांदपुर नगर की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में उपभोक्‍ता के खाते से आठ लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। उपभोक्‍ता की तहरीर पर पुलिस ने बैंक के प्रबंधक और स्‍टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह है मामला 

एक टेक्सटाइल कंपनी के प्रबंधक लियाकत अली ने चांदपुर नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के प्रबंधक पर उसके खाते आठ लाख रुपए गायब कराने का आरोप लगाया है। आरोप कि प्रबंधक ने स्टाफ के साथ मिलकर उसके खाते से रुपयों का गबन कर लिया है। पूछताछ में प्रबंधक व स्टाफ कोई जवाब नहीं दे रहा है। लियाकत की तहरीर पर पुलिस ने प्रबंधक व स्टाफ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।  

chat bot
आपका साथी