बिजनौर में गुलदार की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज, यह है पूरा मामला

नजीबाबाद में एक गुलदार की मौत होने के मामले में वन दारोगा की ओर से एक ग्रामीण को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ भी वन्य जीव हत्या के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कराया है ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:44 PM (IST)
बिजनौर में गुलदार की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज, यह है पूरा मामला
ब‍िजनौर में गुलदार की हत्‍या पर मुकदमा दर्ज।

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद क्षेत्र के गांव मौज्जमपुर सादात में बुधवार को एक गुलदार की मौत होने के मामले में वन दारोगा की ओर से एक ग्रामीण को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ भी वन्य जीव हत्या के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

यह है मामला

बुधवार को क्षेत्र के गांव मौज्जमपुर सादात में आबादी से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत पर काम कर रहे लोगों पर गुलदार के हमले की घटना हुई। घायल लोगों का उपचार कराने के साथ-साथ बताया जा रहा है कि घटना से गुस्साए लोगों ने गुलदार को घेरा और उसे पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद वन विभाग ने गुलदार का शव पोस्टमार्टम के लिए इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट बरेली भेजा है।

सामाजिक वानिकी नजीबाबाद के वन दारोगा सुरेश चंद्र की ओर से मौज्जमपुर सादात निवासी भोला सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी