बुलंदशहर में मजदूर की हत्या में पत्नी और दो बेटों पर दर्ज हुआ मुकदमा, मर्डर का कारण जानेगी पुलिस Bulandshahr News

बुलंदशहर जिले के खुर्जा के देहात थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में मजदूर की मौत से 15 घंटे बाद पर्दा उठ गया है। मृतक की पत्नी और दो पुत्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 01:10 PM (IST)
बुलंदशहर में मजदूर की हत्या में पत्नी और दो बेटों पर दर्ज हुआ मुकदमा, मर्डर का कारण जानेगी पुलिस Bulandshahr News
बुलंदशहर में मजदूर की हत्या में पत्नी और दो बेटों पर दर्ज हुआ मुकदमा, मर्डर का कारण जानेगी पुलिस Bulandshahr News

बुलंदशहर, जेएनएन। बुलंदशहर जिले के खुर्जा के देहात थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में मजदूर की मौत से 15 घंटे बाद पर्दा उठ गया है। गांव के चौकीदार की तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी और दो पुत्रों के विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मजदूर की हत्या क्यों की गई है? यह जानने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

नागेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में रविवार की देर शाम 45 वर्षीय नागेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शाम करीब छह बजे गुपचुप शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। तभी सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना के अगले दिन रविवार को गांव के चौकीदार सुखराम पुत्र तुलाराम की तहरीर के आधार पर खुर्जा देहात थाने में हत्या की धारा में मृतक के पुत्र गब्बर, ​वीरेंद्र तथा पत्नी क्रांति के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज लिया गया है। बता दें कि पुलिस ने दोनों पुत्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा था। जांच अधिकारी एसआई रामअवतार सिंह ने बताया कि हत्या किन कारणों से हुई है। आरोपितों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। घटना का जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा।

मृतक के तीसरे बेटे के आने का इंतजार

मृतक नागेंद्र का तीसरा पुत्र योगेंद्र दिल्ली में नौकरी करता है। अभी तक वह गांव नहीं आया है। जिसके आने का थाना पुलिस इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक के तीसरे पुत्र से भी जानकारी जुटाई जाएगी। अभद्रता करना बताया जा रहा कारण गांव मुबारिकपुर में नागेंद्र की हत्या के पीछे अभद्रता करना कारण बताया जा रहा है। लोगों की माने तो मृतक अपनी पुत्रवधू और पुत्रों से अभद्रता करता रहता था। जिसके चलते ही उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में जानकारी नहीं दे रही है।

chat bot
आपका साथी