मेरठ : गोल मार्केट में पिटाई प्रकरण में हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष पर केस, कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

मेरठ में दूसरे समुदाय के युवक को मुर्गा बनाकर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष समेत अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी से नाराज कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसएसपी दफ्तर का घेराव किया और जांच की मांग की।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:30 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 01:30 PM (IST)
मेरठ : गोल मार्केट में पिटाई प्रकरण में हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष पर केस, कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
मेरठ के गोल मार्केट में पिटाई प्रकरण ने अब तूल पकड़ लिया है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ के गोल मार्किट में दूसरे समुदाय के युवक को मुर्गा बनाकर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष समेत अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसएसपी ऑफिस का घेराव किया। शिकायत सुन रहे अधिकारी ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कर दी थी पिटाई

भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद निवासी सलमान पुत्र बुंदु क्षेत्र में ही स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ता है। इसी बीच उसकी दोस्ती दूसरे गांव में रहने वाली युवती से हो गई। युवती ने अपना दाखिला सिविल लाइन स्थित एक कॉलेज में ले लिया। शुक्रवार को युवती फॉर्म भरने के लिए कॉलेज आई थी। सलमान युवती और उसकी दोस्त को घुमाने के लिए गोल मार्केट ले गया। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही और उनके कार्यकर्ताओं ने सलमान पर युवती को जबरन सिगरेट पिलाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर पिटाई कर दी।

केस में निष्‍पक्ष जांच की मांग

युवती की तहरीर पर सचिन और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ जबरन तहरीर लिखवाने और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सचिन एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने मुकदमे में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जनसुनवाई अधिकारी एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि सिविल लाइन सीओ देवेश सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह था मामला

गोल मार्केट में दो युवतियों संग घूमने आए युवक को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया था और युवतियों से उसकी चप्पलों से पिटाई कराई और फिर पार्क में मुर्गा बनाकर पिटाई की थी। यहीं नहीं इस पिटाई प्रकरण का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सभी को थाने ले गई थी। वहीं हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने बताया था कि उनके कार्यकर्ता गोल मार्केट स्थित पार्क में थे। एक युवक दो युवतियों को जबरन सिगरेट पिलाने का प्रयास कर रहा था। उसकी हरकतें देखकर आसपास के लोगों ने विरोध जताया, लेकिन वह नहीं माना। युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह क्षेत्र में स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ता था। इसी दौरान उसकी युवतियों से दोस्ती हो गई। वह उन्हें पार्क में घुमाने लाया था।

chat bot
आपका साथी