मेरठ कालेज में ओपन डेज, छात्रों को करियर की मिल रही है जानकारी

Open Days in Meerut College मेरठ कालेज में प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए आयोजित ओपन डेज में करियर काउंसिलिंग की जा रही है । शुक्रवार शाम तक छात्र काउंसिलिंग में ले सकते हैं हिस्‍सा ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 05:00 PM (IST)
मेरठ कालेज में ओपन डेज, छात्रों को करियर की मिल रही है जानकारी
मेरठ कालेज में छात्रों को करियर की जानकारी मिल रही है।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ कालेज में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ओपन डेज में करियर काउंसिलिंग की जा रही है। बीएससी जीव विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलाजी और होम साइंस में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को इंट्रडिसीप्लिनरी रिसर्च लैबोरेट्री को दिखाया जा रहा है।  प्रैक्टिकल का अनुभव वीडियो रिकार्डिंग करके भी उन्‍हें दिखाया जा रहा है। मेरठ कालेज ने छात्रों की जिज्ञासा को देखते हुए एनसीईआरटी की पुस्तकों पर आधारित माड्यूल भी तैयार कर रहा है। इससे छात्रों को अपने बेसिक को मजबूत करने में मदद मिलेगी। पांच वर्षीय बीकाम एलएलबी पाठ्यक्रम में मेरठ कालेज में शुरू किया गया है।  जंतु विज्ञान के अध्यक्ष डा. नीरज कुमार, वनस्‍पति विज्ञान की डा. सुमन वर्मा, रसायन विज्ञान के  विभागाध्यक्ष डा.  सुभाष कुमार, डा. अरविंद कुमार आदि छात्रों की काउंसिलिंग कर रहे हैं। इसके समन्‍वयक  डा. पंजाब सिंह मलिक ने बताया कि इस वर्ष मेरठ कालेज में स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों के लिए भी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी