कैंटर में घुसी कार, चालक और महिला की मौत
चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर सोमवार देर रात भलसोना गांव के पास सड़क पर खड़े कैंटर में दिल्ली की ओर से आ रही सेंट्रो कार घुस गई।
मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर सोमवार देर रात भलसोना गांव के पास सड़क पर खड़े कैंटर में दिल्ली की ओर से आ रही सेंट्रो कार घुस गई। भीषण हादसे में कार चालक तथा महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य को गंभीर चोटें आर्इं। मेरठ के खैरनगर निवासी नौशाद अपनी पत्नी परवीन व रिश्तेदार इकरा निवासी विमलाना रोड मुजफ्फरनगर के साथ दिल्ली से सरधना लौट रहे थे। भलसोना के पास कार कैंटर में जा घुसी। हादसे में गाड़ी चालक ग्याबुद्दीन तथा परवीन की मौके पर ही मौत हो गई। इकरा और नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गए। नौशाद ने दुर्घटना की जानकारी अपने संबंधी सरधना निवासी मोहसिन को फोन पर दी। जिसके बाद दुर्घटना स्थल पर रिश्तेदार पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। हादसे की तहरीर मोहसिन ने थाने में दी है। जिस पर कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत
सोमवार शाम कस्बा निवासी महेन्द्र की पचास वर्षीय पत्नी पूनम आरा मशाीन के पास सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान हापुड़ की की ओर से आ रहे बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी। जिसमें महिला घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
मेरठ-करनाल हाईवे पर डाहर गांव के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। राहगीरों ने उसका निकट अस्पताल में उपचार कराया। कुरथल निवासी दिनेश भांजे पुलकित के साथ बाइक से मेरठ जा रहा था। जैसे ही वह डाहर गांव के सामने पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार कार ने बाइक में साइड मार कर फरार हो गया। जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया और भांजा बाल-बाल बच गया। पुलिस ने जानकारी से इंकार किया है।