केनरा बैंक और आल स्टार्स को मिली जीत

मेरठ जेएनएन। गेम सिटी एरिना स्टेडियम में चल रहे टर्बो जीएनजीसीएल वीकेंड कप एलिट श्रेणी ए ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 09:12 PM (IST)
केनरा बैंक और आल स्टार्स को मिली जीत
केनरा बैंक और आल स्टार्स को मिली जीत

मेरठ, जेएनएन। गेम सिटी एरिना स्टेडियम में चल रहे टर्बो जीएनजीसीएल वीकेंड कप एलिट श्रेणी एडिशन-थ्री के पहले मैच में शनिवार को केनरा बैंक ने हाक्स आफ सिडिकेट को 83 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केनरा बैंक ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। फहीम ने 63 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए। हाक्स आफ़ सिडिकेट के वैभव चतुर्वेदी ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में हाक्स टीम 19.1 ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गई। मैन आफ द मैच फहीम, बेस्ट बैट्समैन अभिषेक गोस्वामी, बेस्ट बालर आमिर अमान और बेस्ट फील्डर हिमांशु को चुना गया।

वहीं, दूसरे मैच में आल स्टार ने पीएनबी को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएनबी ने 19.1 ओवर में 139 रन बनाए। वरुण सिंह ने 48 रन बनाए और पूजन ने 30 गेंदों मे 29 रन बनाए। आल स्टार के शमिक ने तीन ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिए। जवाब में आल स्टार ने 14.4 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच शमिक को, बेस्ट बैट्समैन वरुण, बेस्ट बालर नरेंद्र बिष्ट और बेस्ट फील्डर आदित्य को चुना गया।

स्पो‌र्ट्स एक्स, मेरठ पैंथर व डीएमसीसी ने जीते मैच : करन पब्लिक स्कूल में चल रहे मेरठ प्रीमियर लीग में शनिवार को हुए मैचों में स्पो‌र्ट्स एक्स, मेरठ पैंथर, डीएमसीसी और एसएच स्पो‌र्ट्स-11 ने अपने-अपने मैच जीत लिए। पहले मैच में मेरठ पैंथर ने 20 ओवर में 132 रन बनाए। जवाब में मेरठ ब्लास्टर की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 91 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में मेरठ राइडर्स ने 17.3 ओवर खेलकर 89 रन बनाए। जवाबी पारी में स्पो‌र्ट्स एक्स ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आइटीआइ ग्राउंड पर डीएमसीसी ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। मेरठ वारियर्स की टीम जवाबी पारी में 18.4 ओवर में 145 रन पर ही सिमट गई। चौथे मैच में एसएच स्पो‌र्ट्स ने पहले खेलकर 20 ओवर में छह विकेट पर 195 रन बनाए। जवाबी पारी में अमेरिकन क्रिकेट क्लब 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन पर सिमट गई।

chat bot
आपका साथी