एथलीट्स को तनाव मुक्त रखने की मुहिम शुरू

जिले के एथलीट्स व कोचों को तनाव मुक्त रखने के लिए जिला एथलेटिक संघ ने क्लब एथलीट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:15 AM (IST)
एथलीट्स को तनाव मुक्त रखने की मुहिम शुरू
एथलीट्स को तनाव मुक्त रखने की मुहिम शुरू

मेरठ,जेएनएन। जिले के एथलीट्स व कोचों को तनाव मुक्त रखने के लिए जिला एथलेटिक संघ ने क्लब एथलीट फिटनेस प्रतियोगिता की शुरुआत की है। हर क्लब व कोच से जुड़े 10 या उससे अधिक एथलीट की अलग फिटनेस प्रतियोगिता होगी। एक-एक कर सभी क्लब व कोचेज के जरिए जिले भर के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल कर सभी विजेताओं को लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। मेरठ के आयोजन पूरे होने के बाद आस-पास के जिलों के खिलाड़ी व कोच के साथ ही वहां के एथलेटिक संघ के साथ प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। मंगलवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कोचेज की होगी आनलाइन ट्रेनिग

पिछले साल लाकडाउन के दौरान कोचेज की प्रथम चरण की ट्रेनिग व टेस्ट कराए गए थे। इस साल दूसरे चरण की ट्रेनिग व टेस्ट की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में जहां आसान प्रश्न पूछे जाते हैं वहीं दूसरे चरण में परिस्थिति के अनुरूप सवाल पूछा जाएगा। इसमें कोच को खिलाड़ी की खेल प्रतियोगिता में एक परिस्थिति दी जाएगी जिसका उन्हें उत्तर विस्तार से लिखना होगा। इसमें सभी तकनीकी आफिशियल हिस्सा लेते हैं जिन्हें एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से सर्टिफिकेट मिलता है और वह प्रमाणित कोच व प्रतियोगिता आयोजन के आफिशियल बनते हैं। तीन तरह से होगा फिटनेस टेस्ट

जिला एथलेटिक संघ ने फिटनेस टेस्ट की रूपरेखा तय करने के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई है। गुरुवार को यह समिति फिटनेस टेस्ट की रूपरेखा तय करेगी और उसके बाद प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। पहली फिटनेस प्रतियोगिता एएंडएन ट्रैक एंड फील्ड क्लब के खिलाड़ियों के लिए हुआ जिसमें सीटअप, बरपीस और पुशअप कराए गए। इनके साथ ही कुछ और इवेंट जुड़ सकते हैं। सभी प्रतियोगिताएं आनलाइन ही होंगी। इन्होंने कहा

-महामारी के दौर में तनाव से बचने और बचाने के लिए सभी खिलाड़ी व कोचेज का ध्यान खेल पर ही केंद्रित रखने के लिए यह शुरुआत की गई है। इससे खिलाड़ी फिटनेस के प्रति सजग भी रहेंगे और घर बैठे अनावश्यक तनाव से भी बचेंगे। इसमें हर क्लब और हर कोच से जुड़े एथलीट को जोड़ने की योजना है।

-अनु कुमार, सचिव, जिला एथलेटिक संघ

chat bot
आपका साथी