नायिका की तरह आई, हर फरियादी को भायीं.. 'अफसर बीटिया'

मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेधावी बालिकाओं को नायिका बनाकर अधिकारियों की कुर्सी पर बैठाकर अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:56 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:56 AM (IST)
नायिका की तरह आई, हर फरियादी को भायीं.. 'अफसर बीटिया'
नायिका की तरह आई, हर फरियादी को भायीं.. 'अफसर बीटिया'

मेरठ, जेएनएन। मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेधावी बालिकाओं को नायिका बनाकर अधिकारियों की कुर्सी पर बैठाकर अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बालिकाओं ने भी अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया और कार्यालय में आई शिकायतों का अवलोकन करने के बाद कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बाद में सभी आठ बालिकाओं को अधिकारियों ने गिफ्ट देकर अपनी गाड़ी से घर के लिए रवाना किया। बाक्सर भूमिका चौधरी बनीं सीडीओ

विकास भवन में सीडीओ की कुर्सी पर बाक्सिंग की गोल्ड मेडलिस्ट जूनियर खिलाड़ी भूमिका चौधरी ने बैठकर प्रशासनिक अधिकारी के कर्तव्य व जिम्मेदारी की जानकारी ली। इस दौरान सदर तहसील के गांव गगोल निवासी ग्रामीण ग्राम पंचायत से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे। भूमिका ने ग्रामीणों की समस्या को धैर्य से सुना और सीडीओ शशांक चौधरी से विमर्श कर जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए। ताइक्वांडो खिलाड़ी रूचिका गुप्ता बनीं डीडीओ

राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी रूचिका गुप्ता जिला विकास अधिकारी बनीं। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में आई शिकायतों का अपने स्तर से निस्तारण किया। साथ ही खुद के खिलाड़ी बनने की कहानी भी अधिकारियों के साथ साझा की। कुश्ती खिलाड़ी शीतल तोमर ने डीपीओ बनकर समझा काम

जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुकीं शीतल तोमर शुक्रवार को कुछ समय के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में रहीं। शीतल ने यहां कार्यालय में होने वाले कार्यो को समझा। साथ ही बच्चों व महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। कबड्डी खिलाड़ी शिवानी सैनी ने ली योजनाओं की जानकारी

कबड्डी खिलाड़ी शिवानी सैनी ने सेंटर मैनेजर वन स्टाप सेंटर की जिम्मेदारी संभाली। खिलाड़ी ने सेंटर द्वारा किए जाने वाले कार्यो और चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। वाइस चांसलर बुशरा अंसारी ने समझा दिव्यांगजन विभाग का काम

इस्माईल डिग्री कालेज में वाइस चांसलर गोल्ड मेडलिस्ट इंग्लिश डिपार्टमेंट बुशारा ने जिला दिव्यांगजन अधिकारी बन विभाग की जिम्मेदारियों को समझा। मौजूद अधिकारी ने बताया कि विभाग किस तरह से कार्य करता है। गोल्ड मेडलिस्ट शगुफ्ता बनीं समाज कल्याण अधिकारी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमए इकोनोमिक्स से गोल्ड मेडलिस्ट शगुफ्ता ने जिला समाज कल्याण अधिकारी की कुर्सी संभाली। इस दौरान कार्यालय में शिकायत लेकर आए कुछ छात्रों की समस्याओें को सुना और निस्तारण भी किया। शतरंज खिलाड़ी वानी भारद्वाज ने समझा कृषि विभाग का कामकाज

राष्ट्रीय स्तर की शतरंज की खिलाड़ी वानी भारद्वाज जिला कृषि अधिकारी की कुर्सी पर बैठीं। यहां खिलाड़ी ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली और किसानों को उनका लाभ पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। तेज याद्दाश्त वाली जाकिया हयात ने मोहा सबका मन

साढे़ चार साल की आयु में तेज याद्दाश्त वाली बालिका जाकिया हयात जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बनीं। बच्ची ने अपनी बातों से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान जाकिया ने तमाम राज्य व देशों की राजधानी का नाम बताकर अपनी याद्दाश्त का प्रदर्शन भी किया।

chat bot
आपका साथी