किसान पंचायत में भाजपा सरकार बदलने का आह्वान

रालोद की ओर से चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत रविवार को गांव दांदूपुर में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:15 PM (IST)
किसान पंचायत में भाजपा सरकार बदलने का आह्वान
किसान पंचायत में भाजपा सरकार बदलने का आह्वान

मेरठ,जेएनएन। रालोद की ओर से चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत रविवार को गांव दांदूपुर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया।

उक्त गांव में आयोजित किसान पंचायत में रालोद नेता राम मेहर गुर्जर ने कहा कि सरकार किसानों को खालिस्तानी बताकर अन्नदाता का अपमान कर रही है। रोजगार देने के बजाय देश को बेरोजगारी की ओर धकेल दिया है। देश सुरक्षित हाथों में नहीं है। कोरोना काल में अस्पताल व इलाज के बजाय ताली और थाली बजवाकर बेवकूफ बनाया। डीजल दोगने दाम और धान का रेट तिहाई करके सरकार किसानों की आय कैसे दोगनी करेगी। महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है। वक्ताओं ने भाजपा सरकार को बदलने का आह्वान जनता से किया।

अध्यक्षता मतलूब गौड़ ने तथा संचालन डा. राजकुमार सांगवान ने किया। पूर्व मंत्री डा. मैराजुद्दीन, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, नरेंद्र खजूरी, यशवीर सिंह,राहुल देव, सौरभ चौ. भारतवीर, रतन सिंह, विकास, मोनू पवार, संगीता,सावित्री, रामफल, सुनील रोहटा, महावीर गुज्जर, मुन्नू सैनी, हरी प्रकाश आदि मौजूद रहे।

गोशाला में पौधे रोपे: रविवार को गुरु पूíणमा के मौके पर भामौरी-झिटकरी मार्ग स्थित महर्षि दयानंद आर्य कन्या गुरुकुल के तत्वावधान में झिटकरी गांव स्थित गोशाला परिसर में छायादार व फलदार पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।

गुरुकुल के संस्थापक आचार्य डा कपिल मलिक ने कहा कि वृक्ष सभी प्राणियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी ने जीवन में एक वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया। प्राचार्य आदेश शास्त्री ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरुकुल संरक्षक स्वामी योगमुनि, सुषमा आर्या, गौरी आर्या, रंजना आर्या, कनिका आर्या, दीपक सिरोही, प्रशांत, कपिल, रविद्र साधक, सुधीर, इंद्रजीत सिंह चेयरमैन, योगेंद्र, राजू, मोहन, संदीप आर्य, विवेक आर्य व डा. कृष्णपाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी