समाज को जागरूक करना कैडेट्स की जिम्मेदारी : डा. पूनम लखनपाल

22 यूपी ग‌र्ल्स बटालियन से संबद्ध आरजी पीजी कालेज की एनसीसी अधिकारी मेजर डा. पूनम लखनपाल के एनसीसी में स्वर्णिम तीस वर्ष पूरा करने पर रविवार को सम्मान और विदाई समारोह का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:39 PM (IST)
समाज को जागरूक करना कैडेट्स की जिम्मेदारी : डा. पूनम लखनपाल
समाज को जागरूक करना कैडेट्स की जिम्मेदारी : डा. पूनम लखनपाल

मेरठ, जेएनएन। 22 यूपी ग‌र्ल्स बटालियन से संबद्ध आरजी पीजी कालेज की एनसीसी अधिकारी मेजर डा. पूनम लखनपाल के एनसीसी में स्वर्णिम तीस वर्ष पूरा करने पर रविवार को सम्मान और विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से की। डा. पूनम लखनपाल और उनके परिवार का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया। छात्राओं ने केक काटकर उनका अभिनंदन किया। कालेज के सचिव डा. मनमोहन नाथ ने उन्हें बधाई दी। वहीं छात्राओं ने पीपीटी के माध्यम से उनके कार्यकाल को दर्शाया। डा. पूनम लखनपाल ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य समाज को जागरूक करना पद की गरिमा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाना है। कैप्टन डा. अंजुला राजवंशी ने कहा कि मेजर पूनम लखनपाल पचास हजार कैडेट्स का मार्गदर्शन कर चुकी हैं। उनके साठ कैडेट्स जल सेना, थल सेना, वायु सेना, पुलिस, रेलवे पुलिस आदि विभागों में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. दीपशिखा शर्मा, डा. सीमा जैन, डा. सोनिका चौधरी, दीप्ति बंसल, बिंदु, वंदना और ममता रानी भी उपस्थित रहीं।

युवाओं को कराई जाएगी सेना भर्ती की तैयारी : वेंक्टेश्वरा कालेज अब योद्धा मिलिट्री अकादमी के साथ मिलकर सेना और अ‌र्द्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देगा। नवंबर में सैन्य प्रशिक्षण अकादमी से जुड़कर पूर्व कर्नल व अकादमी के सीईओ अमरदीप त्यागी दोनों संस्थानों के बीच सेना, पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बलों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त प्रशिक्षण अकादमी शुरू करने पर रविवार को सहमति बनी। वेंक्टेश्वरा ग्रुप के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि सेना भर्ती के लिए युवाओं को तैयार करना, देश सेवा करने का सौभाग्य है। डा. राजीव त्यागी, प्रो. पीके भारती, डा. प्रभात श्रीवास्तव, डा. पीयूष पांडे, अलका सिह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी