बुलंदशहर में चौकीदार को बंधक बनाकर 80 बोरी गेहूं लूटा, पुलिस ने बरामद की गाड़ी Bulandshahr News

बुलंदशहर के कस्‍बे में आढ़त की दुकान पर चौकीदार को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर 80 बोरी गेहूं लूट लिया। पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:33 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 11:33 AM (IST)
बुलंदशहर में चौकीदार को बंधक बनाकर 80 बोरी गेहूं लूटा, पुलिस ने बरामद की गाड़ी Bulandshahr News
बुलंदशहर में चौकीदार को बंधक बनाकर 80 बोरी गेहूं लूटा, पुलिस ने बरामद की गाड़ी Bulandshahr News

बुलंदशहर, जेएनएन। कस्‍बे में आढ़त की दुकान पर चौकीदार को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर 80 बोरी गेहूं लूट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के संबंध में ककोड़ पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

कस्बा निवासी गिरीश शर्मा पुत्र जुगल किशोर निवासी गांव झाझर की जहांगीरपुर रोड पर आढ़त की दुकान है। गिरीश शर्मा ने बताया दुकान पर किशन लाल चौकीदार रहता है। रात करीब एक बजे बदमाशों ने आढ़त पर धावा बोल दिया। चौकीदार को रस्सियों से बांध दिया। दो बदमाश तमंचा लेकर चौकीदार के पास खड़े रहे। जबकि अन्य बदमाशो ने टाटा 407 में करीब 80 कट्टे गेहूं की बोरी लाद लिया। बाद में गाड़ी समेत बदमाश फरार हो गए।

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में सोमवार की रात में पवन की चागौली मोड़ पर आढ़त की दुकान से सोमवार की रात में 120 कट्टे गेहूं की बोरी वह 15 कट्टे चीनी चोर ले गए थे। पवन ने बताया कि ककोड क्षेत्र से दनकौर अनाज मंडी में सुबह बदमाश गेहूं बेचने गए थे। वहीं के व्यापारी का फोन आया कि कुछ लोग गेहूं बेचने आए हैं। इस सूचना पर पर टाटा 407 समेत चालक को पकड़ा गया। सूचना पर पुलिस ने चालक समेत टाटा गाड़ी को कब्जे में लिया है। पुलिस जांच और चालक से पुछताछ में जुटी है। 

chat bot
आपका साथी