बुलंदशहर : गन्ने की तौल नहीं होने पर किसानों ने किया हंगामा, लगाया जाम

कोरोना संकट के बीच भी किसानों का हंगामा जारी है। खुर्जा में गांव जाहिदपुर के निकट स्थित गन्ना सेंटर पर कई दिनों से तोल का कार्य प्रभावित है। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मंगलवार को काफी किसान गन्ना सेंटर पर पहुंच गए और हंगामा किया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 02:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 02:40 PM (IST)
बुलंदशहर : गन्ने की तौल नहीं होने पर किसानों ने किया हंगामा, लगाया जाम
बुलंदशहर में किसानों ने तौल नहीं होने पर किया हंगामा।

बुलंदशहर, जेएनएन। बुलंदशहर के खुर्जा में गांव जाहिदपुर के निकट स्थित गन्ना सेंटर पर पिछले कई दिनों से तोल का कार्य प्रभावित है। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मंगलवार को काफी किसान गन्ना सेंटर पर पहुंच गए। जहां उन्होंने गन्ने की तोल जारी रखने की मांग को लेकर हंगामा किया और गन्ने से लदे ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को सड़क पर खड़ी कर दिया। जिससे खुर्जा- जेवर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है। उधर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश कर रही है। हालांकि किसान एसडीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हैं। 

chat bot
आपका साथी