Bulandshahar Coronavirus News: बुलंदशहर में कोरोना के 21 नए संक्रमित मिले, 40 ने जीती जंग

Bulandshahar Coronavirus News Update बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लगातार प्रयासों के बाद भी मरीज बढ़ रहे हैं। नये कंटेनमेंट जोन बढ़ने से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही। शुक्रवार को ज‍िले में नए संक्रमित मिले।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:51 PM (IST)
Bulandshahar Coronavirus News: बुलंदशहर में कोरोना के 21 नए संक्रमित मिले, 40 ने जीती जंग
बुलंदशहर में कोरोना के 21 नए संक्रमित मिले

बुलंदशहर, जेएनएन। अनलॉक के बाद बाजारों में बढ़ती भीड़ और लापरवाही के कारण संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रोजाना नये मरीज मिलने के साथ कंटेनमेंट जोन भी बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 21 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब जनपद में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 3481 हो गई है। वहीं कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा भी 2919 पर पहुंच गया है। विभागीय आंकड़ों में 58 की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार सिकंदराबाद में पांच, बुलंदशहर में नगर के चांदपुर और धमरावली व खुर्जा में चार-चार, नरौरा-बीबीनगर में दो-दो, दानपुर, स्याना और अगौता में एक-एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। संक्रमित हुए मरीज संपर्क, एंटीजन और ट्रू-नेट मशीन से जांच में सामने आए हैं। इनमें कुछ मरीजों को काेविड-19 एल-1 हॉस्पिटल वीआईआई और जेपी में भर्ती किया गया है। वहीं बिना लक्षण के कुछ मरीजों को स्वेच्छा से होम आइसोलेशन में रखा है। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पॉजिटिव के संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति के साथ आसपास वालों की जांच भी की जा रही है। जैसे-जैसे पॉजिटिव मिल रहे हैं। वैसे ही ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी