BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में खिलाड़ियों के ल‍िए सुनहरा मौका, कल तक करें आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

BSF Recruitment 2021 बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। इसमें ग्रुप-सी वर्ग में महिला पुरुष खिलाड़ी 269 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:51 PM (IST)
BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में खिलाड़ियों के ल‍िए सुनहरा मौका, कल तक करें आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में खिलाड़ियों को मौका।

मेरठ, जेएनएन। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी सीमा सुरक्षा बल border security force की ओर से विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। इसमें ग्रुप-सी वर्ग में महिला पुरुष खिलाड़ी 269 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही चल रही है जो 22 सितंबर को रात 12:00 बजे तक चलेगी।

ये ख‍िलाड़ी करें आवेदन 

इसमें 21 खेलों के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। इनमें बॉक्सिंग, जूडो, तैराकी, क्रॉस कंट्री धावक, कबड्डी, वाटर स्पोर्ट्स, वुशू, जिमनास्टिक, हॉकी, भारोत्तोलन, वालीबॉल, कुश्ती, हैंडबॉल, बॉडीबिल्डिंग, आर्चरी, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स, घुड़सवारी, निशानेबाजी, बास्केटबॉल और फुटबॉल शामिल हैं। आवेदन करने वाले खिलाड़ी की आयु एक अगस्त 2021 को 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। यह सभी भर्तियां कांस्टेबल पद पर जनरल ड्यूटी के लिए होंगी। खिलाड़ी व्यक्तिगत व टीम इवेंट में भी पदक विजेता या प्रतिभागी होने चाहिए।

ऑनलाइन भरें फार्म 

अभ्यर्थी अपना आवेदन बीएसएफ रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं। बीएसएफ के डीआईजी ट्रेनिंग स्पोर्ट्स डीपी टोकस की ओर से जारी इस विज्ञप्ति में खिलाड़ियों के पदों खेलवार व अन्य विस्तृत जानकारी दी गई है। उक्त वेबसाइट पर खिलाड़ी नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी