घुड़सवार बनाने को खुल रहे बीएससी के दरवाजे

आरवीसी सेंटर एंड कालेज में घुड़सवारी की नई प्रतिभा को तलाशने और तराशने के लिए संचालित ब्वायज स्पो‌र्ट्स कंपनी यानी बीएससी में 13 अप्रैल से भर्ती रैली होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 06:54 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 06:54 AM (IST)
घुड़सवार बनाने को खुल रहे बीएससी के दरवाजे
घुड़सवार बनाने को खुल रहे बीएससी के दरवाजे

मेरठ, जेएनएन। आरवीसी सेंटर एंड कालेज में घुड़सवारी की नई प्रतिभा को तलाशने और तराशने के लिए संचालित ब्वायज स्पो‌र्ट्स कंपनी यानी बीएससी में 13 अप्रैल से भर्ती रैली होगी। लंबे अंतराल के बाद हो रही यह रैली छोटी उम्र के बालकों को घुड़सवारी के जरिए सेना में शामिल होने का अवसर प्रदान करती है। इसमें देशभर के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी रहती है। तीन दिवसीय भर्ती रैली 16 अप्रैल तक चलेगी। इसमें आठ से 14 साल की आयु तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं।

शरीर पर न हो कोई टैटू

किसी अभ्यर्थी बच्चे के शरीर पर कोई टैटू नहीं होना चाहिए। आल इंडिया ओपन इंडक्शन रैली फार सेलेक्शन आफ स्पो‌र्ट्स कैडेट्स इक्वेस्ट्रियन, हार्स राइडिंग के नाम से आयोजित इस रैली में शामिल होने वाला बच्चा कम से कम कक्षा चार उत्तीर्ण होना चाहिए। 13 अप्रैल को ही अभ्यर्थियों की आयु देखी जाएगी। होगी बोन मैपिंग

भर्ती रैली में दौड़ के बाद आर्मी स्पो‌र्ट्स मेडिकल सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सक मेडिकल परीक्षण करेंगे। इसमें फिटनेस, शारीरिक बनावट आदि के साथ ही आयु जांचने पर विशेष फोकस रहता है। बच्चों की आयु पर संदेह होने पर उनकी बोन मैपिग एक्सरे के जरिए की जाती है। आयु अधिक होने पर अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाते हैं। पढ़ाई के साथ होगी ट्रेनिग भी

ब्वायज स्पो‌र्ट्स कंपनी में चयनित बच्चों को सेना की ओर से ही कक्षा 10वीं तक की शिक्षा दिलाई जाती है। रहने, खाने, इंश्योरेंस, मेडिकल सुविधाओं के साथ ही इक्वेस्ट्रियन यानी घुड़सवारी की गहन साइंटिफिक कोचिंग मिलती है। 10वीं पास करने और साढ़े 17 साल आयु होने पर स्पो‌र्ट्स कैडेट्स को भारतीय सेना की चयन प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य होता है। इसके बाद वह सेना में सवार के तौर पर चयनित होकर घुड़सवारी का प्रशिक्षण लेते हुए घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं। रैली में साथ लाएं यह कागजात

-जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र

-आधार कार्ड, निवास व डोमिसाइल प्रमाण पत्र

-स्कूल सर्टिफिकेट या अंक पत्र की मूल प्रति

-चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति, जाति प्रमाण पत्र

-घुड़सवारी में कोई उपलब्धि हो तो उसका प्रमाण पत्र

-वर्तमान की 10 रंगीन पासपोर्ट फोटो

-इक्वेस्ट्रियन स्पो‌र्ट्स एप्टीट्यूड टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए राइडिंग किट।

-आरटीपीसीआर या रैपिड एंटीजन कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट

-अभ्यर्थी व अभिभावकों के हस्ताक्षर वाला नो रिस्क सर्टिफिकेट।

chat bot
आपका साथी