मुजफ्फरनगर में सुहाग रात में ही जेवर व नगदी लेकर चंपत हुई दुल्हन, पीड़ि‍त पति ने थाने में लगाई गुहार

मुजफ्फरनगर में सुहाग रात में ही दुल्हन जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:38 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में सुहाग रात में ही जेवर व नगदी लेकर चंपत हुई दुल्हन, पीड़ि‍त पति ने थाने में लगाई गुहार
मुजफ्फरनगर में सुहाग रात में ही जेवर व नगदी लेकर दुल्हन फरार।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सुहाग रात में ही दुल्हन जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है।

यह है मामला

कैल्लनपुर निवासी रामकुमार ने बताया कि 22 जून मंगलवार को हरिद्वार के प्राचीन शिव शक्ति मंदिर, शिवपुरी कॉलोनी, जगजीतपुर, कनखल के अलावा रोशनाबाद की कोर्ट में राधिका पत्नी स्वर्गीय नत्थू सिंह कालवागांजा मोहिनी, हल्द्वानी, नैनीताल से कोर्ट मैरिज की थी। पीड़ित ने पत्नी को शादी में पहनने के लिए तीस हजार की कीमत के जेवर दिए थे। शादी के बाद पत्नी को घर लेकर आ गया। बुधवार देर रात पीड़ित के सोने के बाद पत्नी घर में रखे जेवरात व 15 हजार की नगदी व मोबाइल लेकर फरार हो गई।

गुरुवार सुबह पीड़ित को पत्नी के जाने का पता चला। मोबाइल पर फोन किया तो पत्नी ने खुद का हरिद्वार में होना बताकर आने से इंकार कर दिया। पीड़ित के अनुसार शादी कराने को लेकर बिचौलिए ने भी 70 हजार रुपए ले रखे हैं। पीड़ित ने गांव व उत्तराखंड निवासी दो लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

chat bot
आपका साथी