एनसीसी के महत्व व प्रशिक्षण की उपयोगिता पर किया मंथन

मवाना के कृषक इंटर कालेज मवाना में 73यूपी बटालियन मवाना का संयुक्त वाíषक प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को आरंभ हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:54 PM (IST)
एनसीसी के महत्व व प्रशिक्षण की उपयोगिता पर किया मंथन
एनसीसी के महत्व व प्रशिक्षण की उपयोगिता पर किया मंथन

मेरठ, जेएनएन। मवाना के कृषक इंटर कालेज, मवाना में 73यूपी बटालियन मवाना का संयुक्त वाíषक प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को आरंभ हो गया। कैंप कमांडेंट कर्नल अनूप कुमार ने शिविर का निरीक्षण कर कैडेट्स को जीवन में एनसीसी के महत्व एवं कैंप में मिलने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से समझाया।

कैंप कमांडेंट ने कोरोना से बचाव के बारे में समझाते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में विशेष रूप से सावधानी बरतनी होगी एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय कैंप में 326 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जो आगामी बी एवं सी प्रमाण-पत्र परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। कैडेट्स के जीवन में एनसीसी के कैंप का अत्यधिक महत्व होता है। जिस दौरान वैपन ट्रेनिग, मैप रीडिग, ड्रिल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप में कृषक इंटर कालेज के अतिरिक्त नवजीवन इंटर कालेज बहसूमा, सनातन धर्म इंटर कालेज मीरापुर, नवजीवन किसान इंटर कालेज, एंग्लो संस्कृत इंटर कालेज, गांधी स्मारक देवनागरी इंटर कालेज परीक्षितगढ़ एवं कृषक पोस्टग्रेजुएट कालेज मवाना के कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कैंप कमांडेंट के ओपनिग एड्रेस के बाद कैडेट्स को विभिन्न ग्रुपों में विभाजित करते हुए वैपन ड्रिल, मैप रिडिग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट आदि का प्रशिक्षण दिया गया। डिप्टी कैंप कमांडेंट र्क रितेश अग्रवाल, एएनओ, एवं 73 बटालियन एनसीसी मवाना का समस्त पीआई स्टाफ उपस्थित रहा।

बाडी बिल्डिंग में जीता कांस्य पदक

जानी खुर्द : कलंजरी निवासी भारत सांगवान ने मुंबई में आयोजित बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

एमेच्योर ओलंपिया इंडिया की ओर से मुंबई में 3 से 5 दिसंबर तक बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पुरुष क्लासिक में भाग लेते हुए कलंजरी निवासी भारत सांगवान ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

chat bot
आपका साथी