खेलकूद में बालक-बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा

परीक्षितगढ़ इंटर कालेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:40 PM (IST)
खेलकूद में बालक-बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा
खेलकूद में बालक-बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा

मेरठ,जेएनएन। परीक्षितगढ़ इंटर कालेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को को जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाएं तराशने की जरूरत है।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 300 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबाल, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि खेल कराये गये। कबड्डी में इकला रसूलपुर की टीम ने सिलोर को पराजित किया। बालकों की लंबी कूद में सोनू प्रथम, अंकित द्वितीय व संजय तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं की 200 मीटर दौड़ में मुस्कान ने प्रथम व रश्मि द्वितीय रही। ऊंची कूद में रश्मि ने प्रथम व मुस्कान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालकों की 200 मीटर दौड़ में आदित्य, लक्ष्य, प्रिस भाटी, 100 मीटर दौड़ में अनिकेत, आदित्य, लक्ष्य, 400 मीटर दौड़ में अनुज शर्मा, सौरव व विपुल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। ब्लाक प्रमुख ब्रहम सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

सचिन पुनिया, अमित कुमार, पारुल बाजपेयी सहित जिला व्यायाम प्रशिक्षक निधि सिंह, सुनील सिंह, कमल, अशोक कुमार, दुष्यंत चौधरी, बीडीओ शैलेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत बाबूराम नागर, मुकेश कुमार, अरुण कुमार आदि का सहयोग रहा। संचालन राम नरेश यादव व विनोद कुमार ने किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में कैडेट्स ने दिखाई प्रतिभा: श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में बुधवार को 22 यूपी ग‌र्ल्स बटालियन के कमांडिग आफिसर कर्नल पंकज सहानी व प्रशासनिक अधिकारी मेजर मीनू तोमर तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रधानाचार्य जीत नारायण भारती व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने बेस्ट पोस्टर का चयन किया। कमांडिग आफिसर कर्नल पंकज सहानी, कालेज प्रबंधक ओमकरण व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने कैडेट्स के कार्य की सराहना की।

chat bot
आपका साथी