बूथ प्रबंधन..सोशल मीड़िया व चुनाव प्रचार के दिए टिप्स

परीक्षितगढ़ नगर के भावना मंडप में बुधवार को हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पचांयत अध्यक्ष उनकी कमेटी व ग्राम सभा अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:33 PM (IST)
बूथ प्रबंधन..सोशल मीड़िया व चुनाव प्रचार के दिए टिप्स
बूथ प्रबंधन..सोशल मीड़िया व चुनाव प्रचार के दिए टिप्स

मेरठ, जेएनएन। परीक्षितगढ़ नगर के भावना मंडप में बुधवार को हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें न्याय पचांयत अध्यक्ष उनकी कमेटी व ग्राम सभा अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में परीक्षितगढ़ मवाना व हस्तिनापुर ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

शिविर में बूथ प्रबंधन से लेकर आरएसएस का सच, सोशल मीडिया व अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे ट्रेनिग टीम के हैड हाफिजुर रहमान व आयोजक जिला अध्यक्ष अवनीश काजला रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित सत्यप्रकाश गौतम ने किया।

शिविर में मवाना ब्लाक अध्यक्ष युगवीर सिंह, प्रद्युम्न गुर्जर, आशाराम, संदीप चौधरी, राजेंद्र जाटव, सीमा जाटव, रघुप्रताप, लज्जावती कर्दम, मोनू वाल्मीकि, महेंद्र शर्मा, संगठन प्रभारी जोनी कुमार, मनोज, अंकुर त्यागी, सार्थक शर्मा, जुनैद खान, नसीर त्यागी आदि मौजूद रहे।

दर्जनभर से अधिक लोगों ने ली रालोद की सदस्यता : सरूरपुर विकास खंड के गांव पांचली बुजुर्ग में स्थित शनि मंदिर के प्रांगण में बुधवार को रालोद की बैठक हुई, जिसमें युवा रालोद के नेता ने दर्जन भाजपा में शामिल लोगों को रालोद की सदस्या दिलवाई।

युवा रालोद के नेता संजय चौधरी ने कहा कि भाजपा में शामिल कार्यकर्ता अब रालोद का दामन थाम रहे हैं। इस दौरान ठाकुर व शर्मा तथा जाटव समाज के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। बैठक की अध्यक्षता ठाकुर जगत सिंह व संचालन जितेंद्र प्रधान ने किया। विनोद चौहान, संजय चौहान, जोनी, कुलदीप, दीपक, राजीव, पंडित अशोक, सोनू गौतम, सोनू चौहान, महेश, सुनील गौतम व रामबीर आदि ने रालोद का दामन थामा। विक्रांत चौधरी, संजीव देओल, हिमांशु त्यागी, सुगन शर्मा, अंकुर देओल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी