गेहूं तौल नहीं हुई तो मेरठ में धरना देकर बैठे भाकियू कार्यकर्ता, बागपत रोड पर लगाया जाम

शासन के निर्देशानुसार 22 जून को एक दिन पहले ही प्रदेश भर में सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद बंद हो गई है। नवीन मंडी स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर भाकियू का हंगामा। क्रय केंद्र पर खरीद न होने पर गेहूं में आग लगाने की चेतावनी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:09 PM (IST)
गेहूं तौल नहीं हुई तो मेरठ में धरना देकर बैठे भाकियू कार्यकर्ता, बागपत रोड पर लगाया जाम
गेहूं तौल नहीं हुई तो मेरठ में धरना देकर बैठे भाकियू कार्यकर्ता।

मेरठ, जेएनएन। शासन के निर्देशानुसार 22 जून को एक दिन पहले ही प्रदेश भर में सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद बंद हो गई है। बुधवार को गेहूं खरीद न होने पर भाकियू कार्यकर्ता विजयपाल घोपला के नेतृत्व में नवीन मंडी स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर धरना देकर बैठ गए और केंद्र पर गेहूं खरीदने के लिए मांग करने लगे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने गेहूं खरीद न होने पर गेहूं में आग लगाने की चेतावनी दे डाली। जिस पर सीओ ब्रहमपुरी मौके पर पहुंच गए और उन्हें समझाने का प्रयास किया। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने शासन के निर्देश पर गेहूं खरीद की समय सीमा समाप्त होने की बात कही। लेकिन किसी ने एक न सुनी। बाद में भाकियू के सभी कार्यकर्ता टीपीनगर थाने पहुंच गए और परिसर में धरना देकर बैठ गए। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने बागपत रोड पर जाम भी लगा दिया। धरने में विजयपाल घोपला, हर्ष चाहल, अनुराग चौधरी, आकाश सिरोही, पर्वित चहल व सुधीर बालियान आदि मौजूद रहे।

12 ट्राली में लगभग 600 कुंतल गेहूं

नवीन मंडी क्रय केंद्र पर गेहूं लेकर पहुंचने वाले किसानों में स्वयं भाकियू पदाधिकारी विजयपाल घोपला समेत जाहिद, राजपाल, अनवर अली व प्रवेश आदि शामिल हैं। उनका कहना है कि पिछले पांच दिनों से वह 12 ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 600 कुंतल गेहूं लेकर नवीन मंडी स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर बैठे हुए हैं। लेकिन गेहूं नहीं खरीदा गया। 

chat bot
आपका साथी