Meerut Farmers Protest: कालेज में सोए कार्यकर्ता, टिकैत थे कालोनी में

कृषि कानून और पंजाब व हरियाणा के किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलनरत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की रात मेरठ के सिवाया टोल प्‍लाजा के निकट के एक कालेज परिसर में गुजारी ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 02:24 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 02:24 PM (IST)
Meerut Farmers Protest: कालेज में सोए कार्यकर्ता, टिकैत थे कालोनी में
चौधरी राकेश टिकैत एटूजेड कालोनी में अपने एक परिचित के विला फ्लैट में रुके।

मेरठ, जेएनएन। कृषि कानून, और पंजाब व हरियाणा के किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलनरत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की रात मेरठ के सिवाया टोल प्‍लाजा के निकट के एक कालेज परिसर में गुजारी। दूसरी ओर आंदोलन का नेतृत्‍व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एटूजेड कालोनी में अपने एक परिचित के विला फ्लैट में रुके। मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों से मेरठ के सिवाया टोल प्‍लाजा पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं को शनिवार सुबह नौ बजे दिल्ली की ओर कूच करना था। लिहाजा इन सभी के रात बिताने की व्‍यवस्‍था सिवाया के निकट भगवती कालेज में की गई। यहां कुछ किसान कालेज के कमरों में रहे तो कुछ किसानों ने आसमान के नीचे ठंड में ट्रैक्टर ट्रालियों में रात गुजारी। शनिवार सुबह नौ बजे सभी को दिल्‍ली के लिए निकलना था, लेकिन तब तक राकेश टिकैत नहीं पहुंचे थे। लंबे इंतजार के बाद भी जब टिकैत नहीं पहुंचे तो भाकियू कार्यकर्ता भगवती कालेज से निकलकर सिवाया टोल प्‍लाजा पर आ डटे। इसके चलते यहां जाम के हालात उत्पन्न हो गए। कार्यकर्ता अपने वाहनों पर सवार होकर राकेश टिकैत का इंतजार करते रहे कि वह आएं और दिल्ली के लिए बढ़ा जाए, लेकिन राकेश टिकैत साढ़े दस बजे टोल पर पहुंचे। सबसे पहले उन्‍होंने वहां मौजूद इलेक्‍ट्रानिक चैनल वालों को बाइट दी। इसके बाद तय समय सुबह नौ बजे से दो घंटे विलंब से सुबह 11 बजे काफिले के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान चर्चा छिड़ने पर राकेश टिकैत ने कहा कि वह हमेशा किसानों के बीच में ही हैं। कालोनी में परिचित के घर केवल तैयार होने के लिए गए थे।

chat bot
आपका साथी