प्रियंका के मंच पर भाजपा प्रवक्ता ने उठाए सवाल

पश्चिमी उप्र में किसान पंचायतों के बीच राजनीतिक टकराहट नया रंग ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 11:15 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 11:15 AM (IST)
प्रियंका के मंच पर भाजपा प्रवक्ता ने उठाए सवाल
प्रियंका के मंच पर भाजपा प्रवक्ता ने उठाए सवाल

मेरठ, जेएनएन। पश्चिमी उप्र में किसान पंचायतों के बीच राजनीतिक टकराहट नया रंग ले रही है। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बिजनौर में प्रियंका वाड्रा के मंच पर मुस्लिम चेहरों की संख्या को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और मुजफ्फरनगर प्रभारी डा. चंद्रमोहन के ट्वीट के बाद सियासी घमासान छिड़ गया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए प्रियंका वाड्रा के बिजनौर कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने काग्रेस के मंच पर राशिद अलवी, इमरान मसूद, इमरान प्रतापगढ़ी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नूरबानो और शेरबाज खान को मौजूद देख इसे मुसलमान पंचायत बताकर पश्चिमी उप्र का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया। इस ट्वीट के आते ही काग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे साप्रदायिक ट्वीट बताते हुए भाजपा पर सवालों की बौछार कर दी। दूसरी ओर, पाच फरवरी को रचित चौधरी नामक युवक की हत्या को लेकर भी भाजपा ने काग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को घेरा है।

दागे सवाल, रचित के घर क्यों नहीं गईं प्रियंका

पाच फरवरी को बिजनौर शहर कोतवाली अंतर्गत सिहोरा क्षेत्र में गिरधर निवासी 25 साल के रचित चौधरी की हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पाच लाख रुपये की सहायता राशि भेंट की। इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. चंद्रमोहन ने काग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के वहा न जाने को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया। जाट युवक की हत्या में विशेष समुदाय के कई युवकों की धरपकड़ की गई है, जिसको लेकर भाजपा लगातार काग्रेस और रालोद को घेर रही है। बहरहाल, आने वाले दिनों में भाजपा के कई बड़े नेता मृत रचित चौधरी के घर पहुंच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी