संजय खोखर हत्याकांड: भाजपा नेता के बेटे के साथ एक आरोपित के स्वजनों ने की सीबीआइ जांच की मांग

Sanjay Khokhar Murder case भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर के स्वजनों के बाद हत्याकांड के आरोपित विनित के स्वजनों ने भी घटना की सीबीआइ जांच कराने की बात कही है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:51 PM (IST)
संजय खोखर हत्याकांड: भाजपा नेता के बेटे के साथ एक आरोपित के स्वजनों ने की सीबीआइ जांच की मांग
संजय खोखर हत्याकांड: भाजपा नेता के बेटे के साथ एक आरोपित के स्वजनों ने की सीबीआइ जांच की मांग

बागपत, जेएनएन। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर के स्वजनों के बाद हत्याकांड के आरोपित विनित के स्वजनों ने भी घटना की सीबीआइ जांच कराने की बात कही है। स्वजनों का कहना है कि विनित को मुकदमे में झूठा फंसाया गया है इसलिए निष्पक्ष जांच का होना आवश्यक है।

हेवा गांव निवासी सविता ने बताया कि वर्ष 2018 में उसके बेटे विकास और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर के बेटे अक्षय के बीच छपरौली कस्बे में झगड़ा हो गया था, जिसमें उसके बेटे विकास को गंभीर चोट आई थी, यही कारण है कि वह उपचार के बाद अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सका है। उसका दिमाग ठीक से काम नहीं करता है और न शरीर। अब संजय हत्याकांड में उसके दूसरे बेटे विनित को झूठा फंसा दिया है। घटना वाले दिन 11 अगस्त की सुबह विनित घर पर मौजूद था, लेकिन पुरानी रंजिश का हवाला देकर विनित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

सविता ने कहा कि उसका बेटा विनित निर्दोष है और संजय हत्याकांड की सीबीआइ जांच होनी चाहिए, ताकि असली आरोपित सामने आ सके। विनित के ताऊ चरणपाल ने बताया कि यदि इस घटना की निष्पक्ष जांच न हुई तो उसके भतीजा विनित का कैरियर ही चौपट हो जाएगा। गौरतलब है कि मंगलवार को संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी थी गई थी, जिसमें विकास के भाई विनित समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और बुधवार को संजय खोखर के बेटे मनीष खोखर ने भी घटना की असल तह तक जाने के लिए सीबीआइ जांच की मांग उठाई थी।  

chat bot
आपका साथी