PVVNL तीन दिन बिलिंग और कलेक्शन की सेवाएं बाधित रहेंगी

विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नये सर्वर लगाये जा रहे हैं। इसी काम के चलते शहर में तीन दिनों तक बिलिंग और कलेक्शन की सेवाएं बाधित रहेंगी।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 11:09 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 11:09 AM (IST)
PVVNL तीन दिन बिलिंग और कलेक्शन की सेवाएं बाधित रहेंगी
PVVNL तीन दिन बिलिंग और कलेक्शन की सेवाएं बाधित रहेंगी
मेरठ,जेएनएन। पीवीवीएनएल के अंतर्गत अगले तीन दिन तक बिलिंग और कलेक्शन की सेवाएं बाधित रहेंगी। इस दौरान उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर सकेंगे। 29 अप्रैल को सुबह आठ बजे यह सुविधा बहाल हो सकेगी।
नए सर्वर के कारण देरी
दरअसल,विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विद्युत वितरण निगमों के शहरी आर एपीडीआरपी आईटी प्रणाली पर डाटा बेस के लिए नये सर्वर लगाये जा रहे हैं। जिसके लिए 26 अप्रैल को सायं चार बजे से लेकर 29 अप्रैल की सुबह आठ बजे तक सभी सर्वर बंद रहेंगे।
नहीं लगेगा विलंब चार्ज
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार के निर्देश पर नवीनीकरण किया जा रहा है। पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं की भुगतान तिथि 26 से 28 अप्रैल के बीच है। वह 29 और 30 अप्रैल को बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। इस पर कोई विलंब चार्ज नहीं लगेगा। 
chat bot
आपका साथी