बिजनौर : गंगा में डूबने वालों में किशोर का शव मिला, एक अभी लापता, गोताखोर कर रहे तलाश

बिजनौर में चांदपुर में गांव रसूलपुर नंगला निवासी सुहेल पुत्र मुन्ने राजू पुत्र इस्लाम व जावेद पुत्र शाहिद रविवार को अपने कुछ साथियों संग बाइक द्वारा गंगा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों डूब गए थे। इनमें से राजू का शव आज गोताखोरों ने गंगा से निकाल लिया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:10 PM (IST)
बिजनौर : गंगा में डूबने वालों में किशोर का शव मिला, एक अभी लापता, गोताखोर कर रहे तलाश
बिजनौर में गंगा में डूबे तीन किशोरों में से एक और शव आज मिल गया।

बिजनौर, जेएनएन। बिजनौर के चांदपुर में धनौरा (अमरोहा) के शेरपुर चौकी इलाके में गंगा में डूबे एक किशोर राजू का शव भी बरामद कर लिया गया है। सुबह से गोताखोर गंगा में डूबने वाले किशोर व युवक को तलाश करने में लगे थे। जबकि एक अभी भी लापता है। उधर, राजू का है शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

बता दें कि गांव रसूलपुर नंगला निवासी सुहेल पुत्र मुन्ने, राजू पुत्र इस्लाम व जावेद पुत्र शाहिद रविवार को अपने कुछ साथियों संग बाइक द्वारा गंगा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों डूब गए थे। तीन घंटे बाद गोताखोर सुहेल का शव बरामद करने में कामयाब हो गये थे, जबकि अंधेरा होने पर तलाशी अभियान रोक दिया गया था।

सोमवार सुबह पुलिस और गोताखोरों ने फिर सर्च अभियान शुरू किया। जिसमें उन्होंने किशोर राजू का शव बरामद कर लिया। अभी जावेद लापता है और गोताखोर उसके तलाश कर रहे हैं। उधर, ग्रामीणों की भीड़ गंगा घाट पर लगी है।

chat bot
आपका साथी