बिजनौर : कृषि कानूनों का विरोध जताने ट्रैक्टर रैली के साथ किसानों ने गाजीपुर बार्डर के लिए किया कूच

बिजनौर से शनिवार को किसान गाजीपुर बार्डर के लिए रवाना हो गए। किसानों का कहना है कि तीनों कृषि कानून को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सरदार संदीप सिंह ने कहा कि कृषि बिलों को थोपकर सरकार किसानों को बंधवा गुलाम बनाना चाहती है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:06 PM (IST)
बिजनौर : कृषि कानूनों का विरोध जताने ट्रैक्टर रैली के साथ किसानों ने गाजीपुर बार्डर के लिए किया कूच
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर द्वारा बिजनौर से शनिवार को रवाना हुए।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। बिजनौर जिले के नजीबाबाद से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर और निजी वाहनों के साथ गाजीपुर बार्डर के लिए कूच किया। किसानों ने तीनों कृषि कानून किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाने की हुंकार भरी।

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के पूर्व प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, मलकीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में गाजीपुर बार्डर के लिए कूच किया। बाबूराम तोमर ने कहा कि सरकार कुछ पूंजीपतियों से हमसाज होकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। सरकार किसानों को जितना दबाने की साजिश करेगी, किसान उतना ही दो गुनी ताकत के साथ संघर्ष करेगा।

तीनों कृषि कानून को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सरदार संदीप सिंह ने कहा कि काले कृषि बिलों को थोपकर सरकार किसानों को बंधवा गुलाम बनाना चाहती है। वीरेश राणा, सौरभ चौधरी, राम अवतार चौहान, दिलजोश सिंह, लवदीप सिंह, गुरप्रताप सिंह, हरप्रीत सिंह, सरदार जसपाल सिंह, लाड़ी सिंह, बूटा सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रशांत चौधरी, बलराम सिंह, जबर सिंह, अनुज कुमार, गुरमेल सिंह आदि सैकड़ों किसान शामिल हुए। उधर, भाकियू के बुंदकी मिल क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल चौहान, ठाकुर गजेंद्र सिंह, मदन चौहान के नेतृत्व में किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया। महेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, विजयपाल सिंह आदि किसान शामिल रहा।

chat bot
आपका साथी