बिजनौर में गोकुशी मामला : चेयरमैन मन्नान की तलाश में घेराबंदी तेज, मुजफ्फरनगर समेत कई जगहों पर छापेमारी

चेयरमैन के घेर में मिले गोकुशी के मामले को लेकर पुलिस की टीमें तैयार कर ली गई हैं। शनिवार को किरतपुर के नगर पालिका का चेयरमैन अब्दुल मन्नान की घेराबंदी तेज कर दी गई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:44 PM (IST)
बिजनौर में गोकुशी मामला : चेयरमैन मन्नान की तलाश में घेराबंदी तेज, मुजफ्फरनगर समेत कई जगहों पर छापेमारी
बिजनौर में गोकुशी मामला : चेयरमैन मन्नान की तलाश में घेराबंदी तेज, मुजफ्फरनगर समेत कई जगहों पर छापेमारी

बिजनौर, जेएनएन। चेयरमैन के घेर में मिले गोकुशी के मामले को लेकर पुलिस की टीमें तैयार कर ली गई हैं। शनिवार को किरतपुर के नगर पालिका का चेयरमैन अब्दुल मन्नान की घेराबंदी तेज कर दी गई। पुलिस की तीन टीमें फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने मन्नान की तलाश में मुजफ्फरनगर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की आड़ में यह गोकुशी का धंधा चल रहा था।

आठ पुलिसकर्मी हो चुके है लाइन हाजिर

शुक्रवार को चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घेर में गोकशी पकड़ी गई थी। छह आरोपितों की गिरफ्तारी की गई थी, जबकि अब्दुल मन्नान, अतीक, बाशित और फरीद फरार हो गए थे। इस प्रकरण में आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया जा चुका है। मन्नान समेत चारों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की गई। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। एक टीम मुजफ्फरनगर भी भेजी गई है। एसपी का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

पु‍राने मामले का खंगाला जा रहा है रिकार्ड

मन्नान का खंगाला रहा अपराधिक इतिहास अब्दुल मन्नान का अपराधिक इतिहास भी खंगाला रहा है। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसकी एचएस खुली हुई है। उसके पुराने मुकदमों का रिकार्ड भी देखा जा रहा है। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि गोकुशी में लिप्त सभी आरोपितों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। वहीं गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। गोकुशी में लिप्त हर व्यक्ति को ढूंढ का कार्रवाई की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी