Bijnor Coronavirus News: बिजनौर में कोरोना वायरस से गर्भवती महिला की मौत, 16 नए कोरोना संक्रमित मिले

Bijnor corona virus update बिजनौर में कोरोना के 94 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। गुरूवार को यहा 16 नए संक्रमित मिले। साथ ही एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। अब रोगियों की संख्या बढ़कर 3108 हो गई है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 08:41 PM (IST)
Bijnor Coronavirus News: बिजनौर में कोरोना वायरस से गर्भवती महिला की मौत, 16 नए कोरोना संक्रमित मिले
बिजनौर में कोरोना वायरस से गर्भवती महिला की मौत।

बिजनौर, जेएनएन। कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में रोगियों की संख्या में आई गिरावट अक्टूबर के पहले दिन भी जारी रही। गुरुवार को मात्र 16 नए केस मिले हैं, जबकि 94 मरीज स्वस्थ हाेकर घर लौटे हैं। स्योहारा निवासी 27 वर्षीय एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोरोना से बचाव के लिए लोगों द्वारा मास्क, हैंडवाश एवं शारीरिक दूरी का मूलमंत्र अपनाना लाभदायक साबित हो रहा है। इसका असर भी दिखाई दे रहा है। गुरुवार को जिलेभर में मात्र 16 नए रोगी मिले हैं। अब रोगियों की संख्या बढ़कर 3108 हो गई है। 94 रोगी कोरोना की जंग जीत कर घर लौटे हैं। अब कुल स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 2714 हो गई है। उपचार के दौरान एक महिला की मौत होने से मृतकों की संख्या 47 हो गई है। महिला गर्भवती थी। उसे मियादी बुखार और निमोनिया होने पर परिजनों ने विवेकानंद हास्पिटल में भर्ती कराया था, जहां 14 सितंबर को जांच में कोरोना पीड़ित पाए जाने पर उसे टीएमयू मुरादाबाद में शिफ्ट कर दिया गया था। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिलेभर से 130598 लोगों के सैम्पल जांच को लिए जा चुके हैं। जिनमें से 128481 लाेगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच में 125393 लोग निगेटिव पाए जा चुके हैं। अब मात्र 2117 लोगों को ही जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमओ विजय कुमार यादव का कहना है कि कोरोना संक्रमण की अभी तक न तो वैक्सीन उपलब्ध है और न ही कोई दवा है। लोगों काे अपनी और अपने परिवार को काेरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क, हैंडवाश एवं दो गज की दूरी का मूलमंत्र अपनाना होगा। इस मूलमंत्र के सहारे ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी