Bijnor Coronavirus News: बिजनौर में कोरोना के 37 नये रोगी मिले, अब एक्टिव केस हुए 495

Bijnor Coronavirus News बिजनौर में 2495 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। रविवार को 37 नये संक्रमित मिलने से संख्या 3030 हो गई है। इनमें से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र 495 ही संक्रमित शेष हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:33 PM (IST)
Bijnor Coronavirus News: बिजनौर में कोरोना के 37 नये रोगी मिले, अब एक्टिव केस हुए 495
बिजनौर में कोरोना के 37 नये रोगी मिले।

बिजनौर, जेएनएन। कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 37 नये संक्रमित मिलने से संख्या 3,030 हो गई है। इनमें से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। 2495 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है। अब जिले में मात्र 495 ही संक्रमित शेष हैं। लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण का ग्राफ नित नई ऊंचाई को छू रहा है। रविवार को जिले भर में जांच के बाद 37 नये केस सामने आये है। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,030 हो गई है। 2495 लोग कोरोना की जंग जीत कर घर लौट चुके हैं। 40 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छा यह है कि रविवार को किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई है। अब जिले में मात्र 495 संक्रमित शेष है। रविवार को मिले सभी 37 संक्रमितों को उपचार के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग एल-1 अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गया है। जिले भर में अब तक 12,2633 लोगों के सेम्पल लेकर जांच को भेज जा चुके है। इनमें से 12,1186 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब तक 11,8174 लोग निगेटिव पाये गये है जबकि 1,447 लोगों की रिपोट आना शेष है। सीएमओ विजय कुमार यादव का कहना है कि कुछ लोगों की लापरवाही के कारण ही कोरोना संक्रमित मिल रहे है। कुछ लोग न तो मास्क लगाते है और न ही बार बार हैंडवाश ही करते हैंं। शारीरिक दूरी का पालन भी वह नहीं करते। इनके कारण ही संक्रमण बढ़ रहा है। यदि सभी शासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें तो कोरोना की चेन को आसानी से तोड़ा जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी