Bijnor Coronavirus News: बिजनौर में 20 और नए कोरोना संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस हुए 480

Bijnor Coronavirus News बिजनौर में अब तक 2526 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। अब तक 44 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को यहांं 20 नए कोरोना संक्रमित म‍िले। जनपद में कोरोना की चेन तोड़ने में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नाकाम है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:10 PM (IST)
Bijnor Coronavirus News: बिजनौर में 20 और नए कोरोना संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस हुए 480
बिजनौर में 20 और नए कोरोना संक्रमित मिले।

बिजनौर, जेएनएन। जनपद में सोमवार को 20 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब संक्रमितों की संख्या 3050 तक पहुंच गई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभागों की टीमों ने सोमवार को मिले संक्रमितों को कोविड-19 एल-वन अस्पतालों में भिजवाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं अब तक जिले में 44 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जनपद में कोरोना की चेन तोड़ने में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नाकाम है। हालांकि प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अफसर लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं, किंतु लोगों में कोरोना का कोई खौफ नहीं है। यही वजह है कि प्रतिदिन जिले में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। जिले में सोमवार को 20 संक्रमित मिलने के बाद अब संख्या 3050 हो गई है, इनमें से 44 संक्रमितों की मृत्यु हो गई। अब तक 2526 संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट आए हैं। अब 480 केस एक्टिव हैं। अब तक 12,4723 नमूने जांच को भेजे गए हैं, जबकि 12,2912 की रिपोर्ट मिल चुकी है। 11,98807 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 1811 की रिपोर्ट आनी शेष है। उधर, प्रशासन ने सोमवार को मिले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है।

इनका कहना है...

जिले में सोमवार को मिले 20 संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 एल-वन अस्पताल में भिजवाने के साथ-साथ उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

- डा. विजय कुमार गुप्ता, सीएमओ 

chat bot
आपका साथी