सावधान, मेरठ में संक्रमण की दर 15 फीसद पार

हमारा इरादा डराने का कतई नहीं है लेकिन सच का सामना करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:10 AM (IST)
सावधान, मेरठ में संक्रमण की दर 15 फीसद पार
सावधान, मेरठ में संक्रमण की दर 15 फीसद पार

मेरठ, जेएनएन। हमारा इरादा डराने का कतई नहीं है, लेकिन सच का सामना करना होगा। दिल्ली की तरह मेरठ में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। शनिवार तक की रिपोर्ट आगाह कर रही है कि बेवजह बाहर निकलने वालों की जिंदगी खतरे में है। पहली बार जिले की संक्रमण दर 15 फीसद पार हो गई है। हर गली-मोहल्ले में बुखार, खासी, जुकाम एवं डायरिया के मरीज भरे पड़े हैं, जिनमें संक्रमण की दर 50 फीसद से ज्यादा आकी जा रही है।

सíवलास अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान वायरस भयावह रूप से फैल रहा है। राज्य सíवलास विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम उप्र में आरटीपीसीआर जाच में संक्रमण दर सबसे ज्यादा मेरठ और गाजियाबाद में मिल रही है। नई दिल्ली से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही भी संक्रमण की बड़ी वजह बन गयी। नई दिल्ली में संक्रमण की दर 30 फीसद पार कर चुकी है। एक अप्रैल को आरटी-पीसीआर जाच में संक्रमण दर सिर्फ 2.4 फीसद थी, जो 12 अप्रैल तक बढ़कर 4.94 फीसद हुई। वहीं, 17 अप्रैल को यह आकड़ा बढ़कर 15.52 फीसद पर पहुंच गया। सíवलास विभाग ने माना कि हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। एंटीजन जाच में भी संक्रमण की दर चार फीसद से ज्यादा मिल रही है। जयभीमनगर, कैंट, रजबन, पुलिस लाइन, संजय नगर, राजेंद्र नगर, पल्हेड़ा, कंकरखेड़ा, नंगलाबट्टू, सरधना समेत कई केंद्रों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। यूं बढ़ा संक्रमण आरटी-पीसीआर जाच में

तारीख-अप्रैल सैंपलों की जाच पाजिटिव मरीज संक्रमण की दर-फीसद में

12 4328 217 4.94

13 2982 193 6.47

14 2580 268 10.36

15 3805 394 10.35

16 8114 366 4.51

17 3118 484 15.52 इनका कहना है..

इस लहर में वायरस बेहद तेजी से संक्रमित हो रहा है। यह आकड़ा तब है, जब कई मरीज आरटी-पीसीआर में पकड़ में नहीं आ रहे हैं। अगर यही रफ्तार रही तो माह के अंत तक संक्रमण की दर दिल्ली की तरह 30 फीसद भी पहुंच सकती है। बुखार व खासी वाले सभी जाच कराएं। घबराएं नहीं, लेकिन प्रशासन का सहयोग देते हुए प्रोटोकाल का पूरा पालन करें। घर से बेवजह बाहर कतई न निकलें।

डा. अशोक तालियान, सíवलास अधिकारी

chat bot
आपका साथी