Bengluru Violence : 51 लाख इनाम की घोषणा करने वाला मेरठ का युवक सपा से लड़ चुका है चुनाव

Bengluru Violence फलावदा के रसूलपुर गांव के मूल निवासी और वर्तमान में कस्बा पछाली पट्टी निवासी शाहजेब रिजवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सुर्खियों में आ गया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:37 PM (IST)
Bengluru Violence : 51 लाख इनाम की घोषणा करने वाला मेरठ का युवक सपा से लड़ चुका है चुनाव
Bengluru Violence : 51 लाख इनाम की घोषणा करने वाला मेरठ का युवक सपा से लड़ चुका है चुनाव

मेरठ, जेएनएन। सोशल मीडिया पर बेंगलुरु हिंसा को लेकर भड़काऊ वीडियो डालने वाला युवक के बारे में एक खुलासा हुआ है। मेरठ का यह युवक पहले मेरठ के देहात क्षेत्र में सपा से जिला पंचायत का चुनाव भी लड़ चुका है। तस्‍वीरें बताती है कि ये तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर चुका है। मेरठ का युवक शाहजेब उस समय सुर्खिंयों में आया जब बेंगलुरु में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपित कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे का सिर कलम करके लाने वाले को 51लाख रुपये का इनाम देन की घोषण कर दिया। सपा में अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव भी रह चुका है। जबकि वार्ड-6 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव भी लड़ चुका है लेकिन उसे हार मिली थी।

यह है इसका राजनैतिक सफर 

फलावदा के रसूलपुर गांव के मूल निवासी और वर्तमान में कस्बा पछाली पट्टी निवासी शाहजेब रिजवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सुर्खियों में आ गया। हालांकि पुलिस ने उसपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन रात से ही भूमिगत हो गया। वह वर्ष-2016 में सपा के अल्पसंख्यासभा का प्रदेश सचिव रह चुका है और वर्ष-2015 में वार्ड-6 से जिलापंचायत का चुनाव भी लड़ चुका है। काफी समय से पार्टी की गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सम्मेलन भी कराए। वर्तमान में भी वह जिलापंचायत सदस्य के लिए चुनाव की तैयारी कर रहा है।जबकि सरधना विधानसभा में मुस्लिम समाज की अच्छी खासी संख्या होने के चलते विधानसभा के टिकट की कतार में भी खुद को शामिल बताता है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपी थी सोने की साइकिल

शाहजेब सपा में जल्द ऊंचे पायदान पर पहुंचना चाहता था। जिसके मद्देनजर उसने विधानसभा चुनाव से पूर्व फलावदा समेत कई स्थानों पर सम्मेलन कराए। जिसमें पूर्व मंत्री समेत पार्टी के दिग्गजों के साथ मंच शेयर भी की थी। वहीं, लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सोने की साइकिल भी भेंट की। इस दौरान सपा के कई दिग्गज भी साथ रहे। यह सब फोटो अपनी फेसबुक पर पोस्ट किये हुए है।

सपा से नहीं रहा शाहजेब का संबंध

सपा की जनपद में भले ही कार्यकारणी भंग चल रही है, लेकिन राजपाल सिंह ने कहा कि शाहजेब का सपा से कोई संबंध नहीं रहा है और न ही पार्टी सिंबल पर जिला पंचायत चुनाव लड़ा और न समर्थन रहा।  

chat bot
आपका साथी