ब्रह्मपुरी में 'आपके द्वार आयुष्मान' की शुरुआत

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गुरुवार को ब्रह्मपुरी स्थित स्वास्थ्य कें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:15 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:15 AM (IST)
ब्रह्मपुरी में 'आपके द्वार आयुष्मान' की शुरुआत
ब्रह्मपुरी में 'आपके द्वार आयुष्मान' की शुरुआत

मेरठ,जेएनएन। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गुरुवार को ब्रह्मपुरी स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में 'आपके द्वार आयुष्मान-दो' अभियान की शुरुआत हुई। इसकी शुरुआत भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज ने की। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, भाजपा ब्रह्मपुरी मंडल के पदाधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। डा. नम्रता ने बताया कि इस अभियान के तहत 30 सितंबर तक लाभार्थियों के निश्शुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड तैयार किए जाएंगे। एआरओ जीत सिंह, डा. बाबर, भाजपा अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष मोहित गोयल आदि लोग मौजूद रहे।

विधायक सोमेंद्र ने बांटे गोल्डन कार्ड

मेरठ : विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने गुरुवार को जाहिदपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मेरठ ब्लाक के ग्राम गगोल स्थित पंचायत घर पर आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बांटा। 30 सितम्बर तक चलने वाले अभियान का शुभारम्भ करते हुए विधायक ने लोगो को आयुष्मान योजना सहित अन्य की भी जानकारी दी। जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, जागृति विहार मण्डल महामंत्री अनिल राज कौशिक, राहुल लोधी, ग्राम प्रधान राजपाल, बीडीसी नीलम समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

थर्ड जेंडर की समस्याओं का निदान करेगी समिति: जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि थर्ड जेंडर के अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी एवं सदस्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जनपद के नगर निगम बोर्ड एवं पंचायत अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मनोवैज्ञानिक के साथ थर्ड जेंडर समुदाय के दो प्रतिनिधि और जिला समाज कल्याण अधिकारी शामिल किए गए है। समिति थर्ड जेंडर के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की निगरानी करेगी। जिसमें पहचान-पत्र जारी करना, गैर भेदभाव के तरीके से उनके अधिकारों को सुनिश्चित कराने आदि का कार्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी