देवबंद में एसडीओ के साथ धक्का-मुक्की, कार्यालय में तोड़फोड़ कर भागे आरोपित Saharanpur News

देवबंद में एसडीओ के कार्यालय में तोड़फोड़ कर आरोपित फरार हो गए। पुलिस को इस बात की जानकारी होने पर जांच में जुट गई है और इनकी तलाश तेज हो गई है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 10:58 PM (IST)
देवबंद में एसडीओ के साथ धक्का-मुक्की, कार्यालय में तोड़फोड़ कर भागे आरोपित Saharanpur News
देवबंद में एसडीओ के साथ धक्का-मुक्की, कार्यालय में तोड़फोड़ कर भागे आरोपित Saharanpur News

मेरठ, जेएनएन। एचटी लाइन शिफ्ट कराने के मामले में विद्युत कार्यालय पहुंचे तीन लोगों ने निगम के एसडीओ के साथ जमकर हाथापाई की। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि हमलावरों ने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। एसडीओ ने तहरीर पुलिस को दी है। इस आधार पर पुलिस आरोपितों की जांच में जुट गई है। तहरीर में बताया गया है गांव का एक पक्ष एचटी लाइन को लेकर शिफ्ट करने के विरोध में था।

गाली-गलौज के साथ कार्यालय में किया तोड़फोड़

शनिवार को सांपला गांव के तीन लोग एचटी लाइन शिफ्ट कराने के सिलसिले में एसडीओ अमित कुमार त्यागी से मिलने उनके कार्यालय गए थे। इस दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए पहले तो कार्यालय में तोडफोड़ की और विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई करने लगे। इस बीच एसडीओ ने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करते हुए घटना की बाबत पूछताछ की। बताया जाता है कि आरोपी मकान के पास से गुजर रही एचटी लाइन को शिफ्ट कराना चाहते हैं। लेकिन गांव का ही दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है। करीब एक सप्ताह पूर्व निगम की टीम पुलिस के साथ वहां मुआयना करने भी पहुंची थी।

शिफ्ट करने को लेकर लोग गुस्‍से में आ गए थे

एचटी मामले को लेकर शनिवार को उक्त लोग एसडीओ से मिलने पहुंचे थे। एसडीओ के उच्चधिकारियों से लाइन शिफ्ट के आदेश कराने की बात को लेकर उक्त लोग गुस्से में आ गए। कोतवाली के निरीक्षक संजय सिहं ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था। लेकिन आरोपी फरार हो गए। वहीं, एसडीएम अमित त्यागी ने तीन लोगों को नामजद करते हुए रेलवे रोड़ पुलिस चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र कुमार को घटना की तहरीर दी है। 

chat bot
आपका साथी