बागपत : चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस टीम को कार से कुचलने की कोशिश

बागपत में सोमवार रात बदमाशों ने पुलिस टीम को कार से कुचलने का प्रयास किया। बदमाश भागने में भी कामयाब रहे। पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बदमाशों की इस हरकत पर पुलिसवालों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:00 PM (IST)
बागपत : चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस टीम को कार से कुचलने की कोशिश
बागपत में पुलिस को कार से कुचलने की कोशिश की गई।

बागपत, जेएनएन। बागपत जनपद में बदमाश पूरी तरह से बेखौफ नजर आ रहे हैं। सोमवार रात बदमाशों ने पुलिस टीम को कार से कुचलने का प्रयास किया। बदमाश भागने में भी कामयाब रहे। पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सरूरपुर चौकी प्रभारी सचिन कुमार के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ सोमवार रात सरकारी गाड़ी से दिल्ली-यमुनात्री हाईवे पर गश्त कर रहे थे। रात साढ़े दस बजे नैथला मोड़ के निकट एक संदिग्ध कार खड़ी दिखाई दी। कार को चेक करने की कोशिश की तो चालक ने कार से उनको और टीम को कुचलने का प्रयास किया। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में आरोपित कार को लेकर भाग गए। कार को पकडऩे का प्रयास भी किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दिल्ली नंबर की कार में चार लोग सवार थे। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी