बागपत : बाइक से आए तीन बदमाशों ने पूछा- दारू है क्या...और सिर में गोली मारकर हुए फरार

बागपत के ग्राम काठा में घर में घुसकर युवक से पूछा की दारू है क्‍या... और बाइक सवार तीन बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। आशंका है कि रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 03:03 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 03:03 PM (IST)
बागपत : बाइक से आए तीन बदमाशों ने पूछा- दारू है क्या...और सिर में गोली मारकर हुए फरार
बागपत में युवके के सिर में गोली मारकर बदमाश फरार।

बागपत, जेएनएन। ग्राम काठा में दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने सिर में गोली मारी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। आशंका है कि रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। 

ग्राम काठा निवासी 28 वर्षीय मनीष पुत्र श्रीपाल बुधवार को अपनी पत्नी ज्योति, भाई हरीश व दो बच्चों के साथ अपने घर पर मौजूद था। दोपहर करीब 12.30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया और मनीष पर फायर झोंक दिया। सिर में गोली लगने से मनीष घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। वहीं बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। स्वजन ने घायल मनीष को सीएचसी बागपत में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने मनीष को हायर सेंटर के लिए रेफर किया। वहीं एसपी अभिषेक सिंह, एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने अस्पताल में पहुंचकर मनीष के स्वजन से घटना के संबध में जानकारी प्राप्त की। आशंका है कि रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल मनीष हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद था। गत मार्च माह में जमानत पर मनीष जेल से छूटा था।

दारू है क्या...और मार दी गोली 

स्वजन ने बताया कि अपराधियों ने मनीष को आवाज लगाकर मकान के दरवाजे खुलवाए। दरवाजा खोलते ही बदमाश बोले कि कोटे की दारू है क्या ? मनीष ने जवाब दिया कि हम शराब नहीं बेचते है। तभी एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। मनीष के सिर में गोली लगी। फिर बदमाश बाइक से धमकी देते व तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। 

chat bot
आपका साथी